मध्य प्रदेश

नवजीवन भवन में गुरुवार 10 नवंबर से होगा राम कथा का आयोजन

सुश्री प्रेमलता मिश्रा एवं डॉक्टर मदन मोहन मिश्र अपनी ओजपूर्ण वाणी से एक सप्ताह तक सिंगरौलीवासियों को करायेंगे राम कथा का रसपान

वैढ़न,सिंगरौली। नवजीवन रहवासी कल्याण समिति के आयोजन में एमआइजी कॉलोनी के शिवाजी कांप्लेक्स के पीछे नवजीवन भवन में श्री राम कथा महोत्सव साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ गुरुवार से शुरू होने जा रहा है। संरक्षक आर एस बघेल के दिशा निर्देशन में व्यवस्थापक सुभाष दुबे वेद प्रकाश देवलिया डीके गोयल राजेश गुप्ता मनु रस्तोगी मुन्ना रस्तोगी एके सिंह विनय राय सर्वेश सिंह मनीष अग्रवाल तारकेश्वर गुप्ता पूरे जोर-शोर से व्यवस्था को अंतिम रूप दे चुके हैं।

गुरुवार दोपहर 2:30 मोहल्ले की महिलाओं द्वारा कलश यात्रा की शुरुआत नवजीवन भवन से होगी। त्रिदेव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद मोहल्ले के सभी गलियों से होते हुए इंदिरा चौक से नवजीवन भवन में पहुंचेगी। जहां कथा प्रवक्ता भोपाल से आईं सुश्री प्रेमलता मिश्रा एवं वाराणसी से आए डॉक्टर मदन मोहन मिश्र अपनी ओज वाणी से पूरे सप्ताह 16 नवंबर तक पवित्र पवित्र राम कथा का रसपान सिंगरौली वासियों को कराएंगे। कथा रोज तय समय शाम 4:00 से शाम 8:00 बजे तक आयोजित होगी। कथा में विशेष सहयोग श्याम लाल अग्रवाल वीरेंद्र पाठक आरके सिंह बृजेश पांडे जे यन चौरसिया श्रीनिवास सत्यनारायण बंसल समीर सिंह अजय अग्रवाल आनंद अग्रवाल सुरेंद्र प्रसाद अंजनी राय ओपी बंसल सौरभ अग्रवाल रामरतन अग्रवाल रंजन वर्मा अरविंद दिवाकर श्याम बाबू अग्रवाल शाहनवाज नंदकिशोर अग्रवाल बृजेश गोयल प्रदीप शुक्ला एस के पांडे आरबी शर्मा आरके तायल अनुराग कुमार दिलीप भर्तियां पीके मिश्रा जेबी मित्तल नंदू अग्रवाल मृत्युंजय सिंह अजीत तिवारी आर एस चौबे आमोद तिवारी पवन सिंह ज्ञानचंद शिर्डी पांडे कर रहे हैं।

नवजीवन कल्याण समिति के सचिव एसडी गर्ग ने बताया कि नवजीवन भवन में कथा के आयोजन हेतु समुचित व्यवस्था की गई है ताकि कथा प्रवक्ता एवं श्रोताओं को किसी भी तरह कि कोई परेशानी ना हो ।नवजीवन रहवासी कल्याण समिति मोहल्ले में समभाव सद्भाव एवं भाईचारे के लिए वर्षभर इस तरह के आयोजनों को करती रही है । संरक्षक आर एस बघेल ने समस्त रामभक्तों एवं कथा प्रेमियों को कथा श्रवण करने हेतु सादर आमंत्रित किया है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV