शासकीय उचित मूल्य दुकान सिंगाही में वितरण लिए पहुंचा गुणवत्ताविहीन चावल
शिकायत के पंद्रह दिनों बाद भी नहीं की गयी कार्यवाही

वैढ़न,सिंगरौली। केन्द्र तथा मप्र सरकार गरीब जरूरतमंदों को नि:शुल्क व सस्तेदर पर चावल गेहूं उपलब्ध कराती है। सरकार की मंशा है कि कोई गरीब भूखा न सोये परन्तु जिले के जिम्मेदार इस योजना पर पलीता लगाने में लगे हुये हैं। ग्राम सखौहा के शासकीय उचित मूल्य की दुकान में वितरण के लिए गुणवत्ताविहीन चावल पहुंचा है। चावल की हालत ऐसी है कि उसे कोई खा नहीं सकता। इसकी शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों से की गयी परन्तु पंद्रह दिन बीत जाने के बाद भी गुणवत्ताविहीन चावल को नहीं बदला गया।
वार्ड क्रमांक ११ सखौहा के जनपद सदस्य पारसनाथ प्रजापति ने बताया कि शासन से यहां जो चावल आया है वह पूरी तरह गुणवत्ताविहीन है, उक्त चावल किसी भी तरह से खाने योग्य नहीं है। उन्होने बताया कि इस संबंध में उन्होने लगातार कलेक्टर सिंगरौली उपखंड अधिकारी माड़ा जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी सिंगरौली एवं नागरिक आपूर्ति निगम को इस बात शिकायत की। परन्तु आज 15 दिवस बीत जाने के बावजूद उक्त चावल को नहीं बदला गया। उन्होने बताया कि इस संबंध में वह गुरूवार को सिंगरौली कलेक्टर को भेंट करेंगे और निवेदन करेंगे कि पहले जिले के सभी अधिकारी चावल को खाएं भाजपा के विधायक सांसद गुणवत्ता विहीन घटिया चावल को खाएं फिर मेरे क्षेत्र की जनता चावल खाएगी। उन्होने कहा कि ऐसा घटिया चावल मै अपने क्षेत्र में हरगिज वितरण नहीं होने दूंगा। क्योंकि गरीब घर से हूं गरीबी क्या चीज होता है मुझे पता है जो बड़े अधिकारी हैं जो आज विधायक सांसद हैं उनके पास पैसे की कमी नहीं होती है इसलिए उन्हें पता नहीं होता है कि गरीबी क्या चीज होती है।