एनटीपीसी विंध्याचल सीएसआर द्वारा पैरामिलिट्री,राज्य पुलिस एवं आर्मी डिफेंस प्रशिक्षण हेतु युवक एवं युवतियो के चयन हेतु शिविर का आयोजन

सिंगरौली। एनटीपीसी-विंध्याचल द्वारा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों मे नैगम सामाजिक दायित्व नीति के तहत विकास से संबन्धित विभिन्न कार्य कराये जाते है। इसी क्रम मे एनटीपीसी -विंध्याचल सीएसआर द्वारा जिले के 50 युवक एवं युवतियों को 3 माह के पैरामिलिट्री, राज्य पुलिस एवं आर्मी डिफेंस की तैयारी के लिए उद्द्यमिता विकास केंद्र मध्यप्रदेश (सेड़मैप) के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाना प्रस्तावित है। चयन के लिए शारीरिक जांच हेतु 2 दिवसीय शिविर का आयोजन दिनांक-11.11.2022 एवं 12.11.20222 को किया जा रहा है। प्रथम दिवस कुल -127 युवक एवं युवतियां चयन प्रक्रिया मे उपस्थित हुये। कुल -66 युवक एवं 29 युवतियां शारीरिक जांच सम्मलित हुये।
जांच शिविर के दौरान उदघाटन के दौरान अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री स्नेहाशीष भट्टाचार्या, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन –सीएसआर एंड आर&आर), श्री कन्हैयालाल, सीएसआर टीम के सदस्य एवं उद्द्यमिता विकास केंद्र (सेड़मैप) से श्री अशोक त्रिपाठी अपने टीम के साथ उपस्थित रहे। उक्त ट्रेनिंग के अतिरिक्त सैनेटरि पैड निर्माण,बेसिक कम्प्युटर आपरेटर प्रशिक्षण,मशरूम उत्पादन,टेराकोटा प्रशिक्षण,सहद उत्पादन,डेयरी उत्पाद निर्माण, आचार एवं पापड़ निर्माण ,मुर्गी पालन (पॉल्ट्री फार्म) प्रशिक्षण प्रस्तावित है।