12 नवंबर को विस्थापितों के समर्थन में डोंगरी जाएंगे जिलाध्यक्ष राजेश सोनी
एपीएमडीसी कंपनी से प्रभावित विस्थापितों के समर्थन धरना स्थल पर आप जिलाध्यक्ष होंगे शामिल

सिंगरौली। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि सुलयरी कोल ब्लॉक में एपीएमडीसी कंपनी द्वारा प्रभावित विस्थापितों के द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन में अपना समर्थन 12 नवंबर को देने जाएंगे,आगे जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब तक विस्थापितों की मांग भूअर्जन अधिकारी एवं एपीएमडीसी कंपनी के द्वारा पूरा नहीं किया जाएगा तब तक हम विस्थापितों के साथ धरना प्रदर्शन करते रहेंगे.
जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने आगे कहा कि विस्थापितों की मांग को लेकर जिला प्रशासन को आगे आना चाहिए क्योंकि गरीब किसान की जमीन एक बार जाने के बाद कंपनी के द्वारा विस्थापन का लाभ ही काम में आता है इसलिए जिला प्रशासन से आग्रह है कि एपीएमडीसी कोल माइंस एवं विस्थापित परिवार के बीच में जो भी समस्याएं आ रही हैं इन समस्याओं का समाधान बिना देरी किए निराकरण करना चाहिए आगे ऐसा ना हो कि यह धरना प्रदर्शन आंदोलन में तब्दील हो जाए क्योंकि कंपनी एवं भू अर्जन अधिकारी के द्वारा जब विस्थापितों को विस्थापन का लाभ नहीं मिलता है तभी धरना देने की नौबत आती है कई दिनों से ग्राम डोंगरी में विस्थापित परिवार इस ठंड की मौसम में छोटे-छोटे बच्चे एवं महिलाएं धरना प्रदर्शन में शामिल हैं,लेकिन कंपनी या जिला प्रशासन की ओर से कोई पहल नही किया जा रहा है,अब कंपनी का पूर्णत: कार्य रोके जाने का काम किया जाएगा।जिसकी जिम्मेदारी भूअर्जन अधिकारी एवं कंपनी की होगी।