मध्य प्रदेश

स्पीड, सेफ्टी एंड स्पिरिचुअलिटी विषय पर ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय सेंटर विन्ध्यनगर में सेमिनार का हुआ आयोजन

सिंगरौली। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय विंध्यनगर स्थित सेंटर पर आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर श्रंखला के तहत ट्रांसपोर्ट विंग का एक सेमिनार 10 नवंबर 2022, पब्लिक ट्रांसपोर्ट डे के दिन आयोजित किया गया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यातायात प्रभारी श्री आर.पी.मिश्रा जी एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आर.टी.ओ.) श्री विक्रम सिंह राठौर जी उपस्थित रहे। ब्रह्माकुमारी सिंगरौली क्षेत्र की मुख्य संचालिका बीके शोभा बहन एवं अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया। स्वागत गीत के साथ सेमिनार का शुभारंभ किया।  सेमिनार का विषय स्पीड, सेफ्टी एंड स्पिरिचुअलिटी था।  बीके शोभा दीदी ने यातायात विभाग के सभी अधिकारियों का स्वागत किया साथ ही वाहन चालकों को यात्रा के वक्त सहज व्यवहार कैसे बनाए रखें इस पर समझाया।

एक कुशल वाहन चालक का हमेशा सजग और जागरूक रहना जरूरी है। आजकल होने वाली सड़क दुर्घटना से बचने के लिए हमें अपने अंदर बहुत से परिवर्तन करने होंगे।  धैर्यता और विनम्रता यातायात से जुड़े कर्मचारियों के लिए बहुत आवश्यक है।  यातायात एक ऐसा विभाग है जो सदैव चलता रहता है तो उसके लिए बहुत महत्वपूर्ण है कि हम सदैव सक्रिय रहे ताकि आने वाली परिस्थितियों को हम संभाल सके। आप अनेक यात्रियों की जिम्मेदारी लेते हैं उन्हें मंजिल तक पहुंचाते हैं परंतु कभी-कभी बहुत सी समस्याएं आपके सामने आती हैद्य उन परिस्थितियों का संभालने के लिए जरूरी है कि हमें अपने मन के संकल्पों की स्पीड को धीमा करना है। अपने मन को नकारात्मक एवं कमजोर संकल्पों से सेफ रखना है।  अपने मन को स्पिरिचुअल नॉलेज से भरपूर करना है।  स्पीड, सेफ्टी एंड स्पिरिचुअलिटी को इस तरह जीवन में धारण करना है।  इसी के साथ दीदी ने राजयोग मेडिटेशन के लाभ सभी को बताएं और राजयोग का अभ्यास भी सभी को कराया गया।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने शपथ भी ली कि सभी वाहन चालक अपने जीवन को अनुशासित बनाएंगे, व्यसनों से दूर रहेंगे, यातायात नियमों का पालन करेंगे, साथ ही राजयोग को अपने जीवन शैली का हिस्सा बनाएंगे।

कार्यक्रम के अंत मे विंध्यनगर बस डिपो के झुनरराम भाई जी ने अपना अनुभव साझा किया कहा कि यह कार्यक्रम हम सभी के लिए बहुत लाभदायक है।  पहली बार वह ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र पर आए है।  यहां आकर उन्हें बहुत अच्छा अनुभव हुआद्य एक यातायात चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई और सभी को चित्रों के माध्यम से यातायात और आध्यात्मिक विषय पर समझाया गयाद्य अंत में सभी को संस्था का साहित्य एवं पत्रिका वितरण किया गया एवं सभी ने ब्रह्मा भोजन ग्रहण किया।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV