आंगनवाड़ी केन्द्रों में नहीं पहुंच रहा भोजन-पोषण आहार
बंद रहे केन्द्र, नहीं पहुंची आंगनवाड़ी कार्यकर्ता

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। तीन वर्ष से लेकर छ: वर्ष के उम्र के बच्चों को पोषण आहार पहुंचाने की केन्द्र सरकार की योजना औंधे मूंह गिरती नजर आ रही है। जो कुछ दम दिलाशा बांकी है उसे जिला प्रशासन के नुमाइंदे धक्का देने से बाज नहीं आ रहे हैं। काल चिन्तन की टीम द्वारा किये गये औचक निरीक्षण में पता चला कि जिला मुख्यालय के आस-पास के इलाकों में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों में शनिवार के दिन कोई भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने केन्द्र में नहीं पहुंची और ना ही किसी भी आंगनवाड़ी केन्द्र में बच्चों का भोजन और उनका आहार पहुंचा।
निरीक्षण में काल चिन्तन की टीम ने पाया कि जिला मुख्यालय से चन्द किलोमीटर की दूरी पर हिर्रवाह वार्ड क्रमांक 43 तथा हिर्रवाह पश्चिम टोला में स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र में ताला लटका रहा। सुबह दस बजे से लेकर एक बजे तक टीम द्वारा हिर्रवाह उत्तर टोला, हिर्रवाह शासकीय विद्यालय, बिलौजी(दुर्गापुर), नौगढ़ पूर्व तथा नौगढ़ सामुदायिक भवन के पास के आंगनवाड़ी केन्द्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद नहीं थीं। बच्चे नदारद थे। सहायिकायें खानपूर्ति कर रही थीं। इसी प्रकार ढोंटी, नवजीवन बिहार, कचनी, माजन मोड़ आदि स्थानों पर संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों में किसी भी समूह द्वारा भोजन नहीं परोसा गया। सहायिकाओं ने बताया कि शनिवार के दिन कभी भी भोजन नहीं भेजा जाता है। हिर्रवाह विद्यालय में मात्र दो कक्ष हैं। विद्यालय के अध्यापक श्री राजू पनिका ने बताया कि मुस्किल से दो कक्षों में विद्यालय का संचालन होता है उसी में आंगनवाड़ी केन्द्र को घुसेड़ा गया है जबकि अलग से आंगनवाड़ी केन्द्र लेने का प्रावधान है। यहां पर निर्धारित आयु वर्ग के बच्चे नहीं लाये जाते और ना ही समूह द्वारा भोजन प्रदाय होता है। ऊपर से विद्यालय के पठन पाठन में व्यवधान जरूर होता है।
नवागत कलेक्टर साहब ने पद्भार ग्रहण कर लिया है। जिले को चारागाह समझने वाले प्रशासन में बैठे जिम्मेदार लोग तथा उनकी सह पर सरकार की योजनाओं में आये धन की बंदरबांट करने वाले गिद्ध उनकी प्रमुख चुनौतियां हैं। दुधमुहें बच्चों के हक के निवाले को डकारने वाले सांस नहीं ले रहे हैं। और केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना धराशायी हो रही है।
गर्भधात्री महिलाओं को दो महीने से नहीं मिला पोषण आहार
जिले के महिला बाल विकास विभाग के तहत शहर में संचालित लगभग 140 आंगनवाड़ी केन्द्रों में गर्भधात्री महिलाओं के लियेे हफ्ते में प्रति मंगलवार के दिन सरकार द्वारा निर्देशित दिये जाने वाले पोषण आहार को दो महीनो से नहीं दिा गया है। प्राप्त समाचार के अनुसार सितंबर महीने में पोषण आहार का आंगनवाड़ी केन्द्रों में वितरण हुआ था इसके बाद आज तक किसी भी आंगनवाड़ी केन्द्र में गर्भधात्री महिलाओं को नहीं वितरित किया गया है।