मध्य प्रदेश

सदस्यता अभियान को लेकर आईएफडब्ल्यूजे जिला इकाई सिंगरौली की आवश्यक बैठक संपन्न

 

वैढ़न,सिंगरौली। आज दिनांक १२ नवम्बर को माजन मोड़ स्थित सर्किट हाउस में इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट जिला इकाई सिंगरौली की एक आवश्यक बैठक आयोजित हुयी। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री आर.के.श्रीवास्तव तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री दिनेश पाण्डेय प्रदेश संयुक्त सचिव तथा संरक्षक डा. आर.डी.पाण्डेय मौजूद रहे।
उक्त बैठक सदस्यता अभियान को लेकर आयोजित की गयी थी। उपस्थित पदाधिकारियों तथा सदस्यों को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष अजय द्विवेदी ने बताया कि आईएफडब्ल्यूजे प्रदेश अध्यक्ष श्री सलमान खान के निर्देशन में सदस्यता अभियान प्रारंभ हो गया है। जिला कार्यालय में फार्म उपलब्ध हैं। जो भी पुराने सदस्य तथा नये जुड़ने वाले सदस्य हैं वह अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ कार्यालय में पहुंचकर अपना फार्म भरकर जमा कर सकते हैं।  उन्होने बताया कि सदस्यता अभियान २५ नवम्बर तक चलेगा उससे पहले सभी सम्मानित सदस्य अपना फार्म जमा कर दें। पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये जिला महासचिव नीरज पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के द्वारा इस बार संगठन के बारे में आवश्यक जानकारियों से संग्रहित डायरी प्रदान की जा रही है। जिसे लेने हेतु सदस्यों द्वारा आवश्यक राशि जमा करने पर उन्हें डायरी प्रदान की जायेगी। श्री पाण्डेय ने कहा कि हम सबका दायित्व है कि संगठन में ज्यादा से ज्यादा नये सदस्य जुड़े इस हेतु हम सबको मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है। बैठक में मुख्य रूप से आर.के. श्रीवास्तव, दिनेश पाण्डेय, डा. आर.डी.पाण्डेय, अजय द्विवेदी, नीरज पाण्डेय, राजेन्द्र अग्रहरी, ओम प्रकाश तिवारी, गणेश चौबे, बबलू विश्वकर्मा, लवकुश तिवारी, संतोष शाहू, जफर हाशमी, शशि देव पाण्डेय, राहुल तिवारी, संतोष शुक्ला, पिंकी केवट, विनोद कुमार दुबे सहित दर्जनों सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

संगठन को मजबूत करने के लिए हम सबको प्रयास करने की जरूरत: आर.के.श्रीवास्तव
सिंगरौली। फेडरेशन की बैठक में उपस्थित पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये प्रदेश उपाध्यक्ष श्री आर.के.श्रीवास्तव ने कहा कि बैठक में सदस्यों की संख्याबल उतनी नहीं है जितनी सबको अपेक्षा थी। आने वाले दिनों में हम सबको इस हेतु प्रयास करने की आवश्यकता है। जिले में संगठन को मजबूत करने हेतु हम सबको एकजुट होकर प्रयास करने की जरूरत है। प्रदेश उपाध्यक्ष ने प्रस्ताव रखा कि हर महीने की १५ तारीख को संगठन की मासिक बैठक की जाये जिसका उपस्थित सभी पदाधिकारियों तथा सदस्यो ने स्वागत किया। उन्होने कहा कि जिले में पत्रकार भवन की महती आवश्यकता है, इस हेतु हम सबको प्रयास करने की जरूरत है इसके लिए संगठन को सशक्त करने की जरूरत है। उन्होने कहा कि संगठन में ज्यादा से ज्यादा जिम्मेदार सदस्यों को जोड़कर ही संगठन को और सशक्त बनाया जा सकता है। इसलिए हम सबको आवश्यक रूप से नये सदस्यों को जोड़कर संगठन को मजबूती प्रदान करनी होगी।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV