मध्य प्रदेश
लायंस क्लब वैढ़न द्वारा नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। आज दिनांक 12.11.2022 को समय सुबह 10.30 बजे लायंस क्लब ऑफ बैढन सिटी द्वारा निशुल्क नेत्र चेकअप व मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं चश्मे का वितरण का आयोजन मिश्रा पालीक्लीनिक एवं नर्सिंग होम बैढन में संपन्न हुआ। इस शिविर में लगभग 100 लोगों का ऑपरेशन एवं निशुल्क चश्मा एवं दवाइयों का वितरण किया गया जिसमें मिश्रा पालीक्लीनिक के संचालक डा डी के मिश्रा जी, अध्यक्ष लायन राकेश गोयल जी,जोन चेयरपर्सन लायन श्री नटवरदास अग्रवाल जी,लायन श्री सुखदेव सिंह जी,लायन सुमित पांडे,लायन डब्बू सोनी,लायन वीरेन्द्र गुप्ता एवं मिश्रा पालीक्लीनिक के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। यह शिविर 31 दिसंबर 2022 तक अनवरत चालू रहेगा जिस किसी को भी इसका लाभ लेना हो वह दिए गए मोबाइल नंबर 9617330000 पर संपर्क कर सकते हैं।