मध्य प्रदेश

समाज को नशामुक्त करने के लिए हर व्यक्ति को प्रयास करना होगा: पुलिस अधीक्षक

कोतवाली पुलिस द्वारा कचनी में नशामुक्ति जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन, नशे से दूर रहने की दी गयी हिदायत

वैढ़न,सिंगरौली। रविवार को पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री वीरेंद्र कुमार सिंह , उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री राजाराम सिंह धाकड़ ,थाना प्रभारी वैढ़न अरुण पांडे की उपस्थिति में ग्राम मचनी में सिंगरौली जिले को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से नशा मुक्ति/ जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नशे की सूचना पुलिस को देने, नशे से दूर रहने ,जनता द्वारा पुलिस को पर्याप्त सहयोग तथा नशे के दुष्परिणामों के संबंध में आमजन को जागरूक किया गया व आम लोगों को नशे से दूर रहने हेतु शपथ दिलाई गई।

नाशा मुक्ति जनसवंवाद को सम्बोधित करते हुये पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कचनी में नशे की जो बढ़ती हुयी प्रवृत्ति है उसको लेकर बहुत सारी समस्याएं हैं। जब से मैं जिले में आया हूं नशे को लेकर हम लोगों ने काम किया है। विगत सालों में हम लोगों ने जितनी कार्यवाहियां की है उसी के अनुपात में हम हर साल कार्यवाही करते हैं इसके बावजूद हम अपने लक्ष्य से काफी पीछे हैं, उसके पीछे यह कारण है कि कहीं न कहीं समाज के जो लोग हैं उनको हम इस कार्यक्रम में नहीं जोड़ पाते। उन्होने कहा कि हम तब तक इस उद्देश्य में सफल नहीं हो सकते जब तक इसमें क्षेत्र का हर नागरिक सहयोग करेगा।

सभा को सम्बोधित करते हुये एसपी श्री सिंह ने कहा कि पिछले दिनों कचनी की कुछ बहने हमारे पास आयी थीं उनकी पीड़ा को देखकर काफी दु:ख हुआ तब यह निर्णय लिया गया कि हम लोग कचनी में ही कार्यक्रम करेंगे। उन्होने कहा कि हमारी टीम लगातार लोगों के बीच जाकर उनसे चर्चा करेगी उनकी समस्याओं को सुनेगी। उन्होने कहा कि कचनी में हम लोगों ने आईडेन्टिफाई किया है कि लगभग पचास लोग ऐसे हैं जो गंभीर नशा करते हैं। ऐसे लोगों को नशे से बचाने के लिए हम सब प्रयास करेंगे तथा उनका इलाज करवायेंगे। श्री सिंह ने कहा कि उनका उद्देश्य किसी को परेशान करने का नहीं है। प्रयास यह है कि सब लोग नशे से दूर रहें। लोग अपने घर के तथा अन्य लोगों को परेशान न करें तथा नशा बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि लोग सूचना देने से डरते हैं कि कहीं उनका नाम आ जायेगा तो थानों के चक्कर लगाने पड़ेेंगे, आप सबको विश्वास दिलाता हूं कि आपका नाम गुप्त रखा जायेगा। पुलिस अधीक्षक महोदय ने कोतवाली प्रभारी श्री अरूण पाण्डय की तरीफ करते हुये कहा कि श्री पाण्डेय का कार्यकाल पूरे रीवा जोन में उत्कृष्ट रहा है। पिछले दो-तीन सालों से नशामुक्ति को लेकर टीआई श्री पाण्डेय द्वारा लगातार प्रयास किया जाता रहा है। उन्होने कहा कि पुलिस को पूरी सफलता भले ही न मिल पाती हो परन्तु प्रयास लगातार जारी रहते हैं। पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि परिवार को देखना चाहिए कि उनके बच्चे की संगत किन लोगों के साथ है तथा उसका व्यवहार किस तरह का है यदि बच्चा गलत संगत में है तो उसका इलाज करवायें तथा उसे नशे से दूर करें। यदि देर हो गयी तो नशे का शिकार व्यक्ति नशे के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।  अंत में उन्होने सभा में उपस्थित सभी जनों का आभार जताया।

नशा सैकड़ो बीमारियों की जड़ है: कोतवाली प्रभारी
सभा को सम्बोधित करते हुये कोतवाली प्रभारी श्री अरूण पाण्डेय ने कहा कि जितनी भी बीमारियां हैं उनमें से आधे से अधिक बीमारियों का कारण नशा है। फेफड़े का कैंसर से लेकर डिप्रेशन तथा लीवर कैंसर, किडनी की बीमारी के पीछे का कारण नशा ही है। उन्होने पुलिस अधीक्षक का आभार जताते हुये कहा कि पुलिस अधीक्षक महोदय ने जो विश्वास जताया है उसपर हम सब खरा उतरने का प्रयास करेंगे। श्री पाण्डेय ने कहा कि पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में हम सब कचनी ग्राम को नशा मुक्त करने के लिए गोद ले रहे हैं।  इस दौरान उपस्थित सभी लोगों को नशामुक्ति की शपथ भी दिलायी गयी। कार्यक्रम में महात्मा फुले फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष लालबाबू कुशवाहा, आम आदमी पार्टी से कुंदन पांडे, भाजपा जिला मंत्री श्री विनोद चौबे सहित ग्राम कचनी के लगभग 300 की संख्या में संभ्रांत नागरिक महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV