जियावन पुलिस ने अवैध खनन माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये तीन वाहनों को किया जप्त

सिंगरौली। अवैध रूप से रेत उत्खनन व परिवहन करने वालों पर जियावन पुलिस ने कार्यवाही करते हुये तीन वाहनों को जप्त किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में अवैध कारोबारियों व खनन माफियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र कुमार सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन तथा अति. पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार वर्मा(रा.पु.से.) व प्रभारी एस.डी.ओ.पी. देवसर श्री राजीव पाठक (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में निरीक्षक कपूर त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित टीम दारा विगत 24 घंटे के अंदर अवैध खनन माफियों के विरुध्द रेड कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र केे महान नदी से रेत उत्खनन कर परिवहन कर रहे क अदद स्कार्ट कंपनी बिना नंबर का ट्रेक्टर, एक अदद स्वराज कंपनी ट्रैक्टर, पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 66 जी 2732 मय रेत लोड पकडी गई दोनों ट्रेक्टर व पिकअप के चालक मौके से फरार हो गये।
उक्त वाहनों में लोड रेत अवैध तरीके से चोरी उत्खनन किये जाने पर धारा 379,411 ताहि. , 4/21 खनिज एक्ट के तहत दण्डनीय होने से रेत लोड वाहनों को जब्त कर अपराध सदर पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है। जियावन पुलिस व्दारा बीते माह से लगातार अवैध कारोबारियों /माफियों/नशा के विरुध्द कई कार्यवाही की जारी है। पुलिस की इस कार्यवाही से रेत/माफियो/नशा के अवैध कारोबारियो के बीच हडकंप मचा गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कपूर त्रिपाठी , उनि एन.पी. तिवारी,उनि प्रदीप सिंह, प्र.आर. 347 आशीष व्दिवेदी ,प्र.आर. 247 अनिल वर्मा,प्र.आर.262 सुरेश सोनी, आर. 465 विपुल पाठक, आर प्रवीण ,अमित कुमार महत्वपूर्ण रही है।