समृद्धि सोसायटी ने वार्ड क्रमांक 29 के गायत्री मंदिर में चलाया स्वच्छता अभियान

सिंगरौली। रविवार को समृद्धि सोसायटी और नगर निगम के द्वारा वार्ड नंबर 29 गायत्री मंदिर में सुबह सात बजे स्वच्छता अभियान चलाया गया । इस दौरान उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गयी। न हम गंदगी करेंगे नाही लोगों को करने देगे आज इस अभियान को सफल बनाने में समृद्धि सोसायटी से बृजेश शुक्ला, अशोक सिह , पवन श्रीवास्तव ,मोहित द्विवेदी ,भोला जायसवाल ,सविता सेन, विजय सेन, ओम सेन पूजा सिंह रामकृष्ण पटेल देव शुक्ला प्रेरणा शुक्ला दीक्षा शुक्ला रामानुज प्रजापति और साथ में नगर निगम की टीम से स्वच्छता परिवेक्षक धर्मेन्द्र, सन्तोष ,कल्लू और अजय मिश्रा जी उपस्थित रहे।
समृद्धि सोसायटी के वृजेश शुक्ला ने बताया कि स्वच्छता अभियान में यदि वरिष्ठ अधिकारियों का साथ मिला तो मंदिर परिसर में पिकनिक एवं पूजा अर्चना के लिए काफी जगह है। जिसका इस्तेमाल आम जनता कर सकती हैं। इसके साथ ही किसी भी शुभ अवसर के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। बैढ़न से मात्र तीन किलोमिटर दूर स्थित गायत्री मंदिर रेल्वे क्रॉसिंग के पास स्थित है। इस मंदिर परिसर पर यदि जनप्रतिनिधियों ने ध्यान दिया तो निश्चित ही श्रद्धालुओ को पूजा अर्चना करने में और घूमने के लिए इससे वेहतर जगह आसपास मे नही है इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।