मध्य प्रदेश

ग्रामीण निकाय जनप्रतिनिधि प्रशिक्षण हेतु मंडलों की‌ बैठक सम्पन्न

सिंगरौली। आगामी समय मे आयोजित होने वाले विधानसभा वार ग्रामीण निकाय जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण वर्ग के मद्देनजरनजर देवसर विधानसभा के विभिन्न मंडलों की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल के नेतृत्व एवं‌ प्रशिक्षण के प्रभारी जिला उपाध्यक्ष सुंदरलाल शाह की विशेष उपस्थित मे मंडल निवास, माड़ा, रजमिलान तथा मंडल खुटार की बैठक सम्पन्न हुई। जिला सह मीडिया प्रभारी नीरज सिंह परिहार ने बताया कि बैठक के दौरान आगामी प्रशिक्षण की रूप रेखा तय की गई तथा तैयारियों का जायजा लिया गया। जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने कहा कि समस्त मंडल अध्यक्ष ये सुनिश्चित करें कि प्रशिक्षण वर्ग मे भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हरएक जन प्रतिनिधि की उपस्थिति रहे तथा प्रशिक्षण वर्ग मे हर एक जनप्रतिनिधि भाजपा की नीति एवं‌ रीति को समझे तथा उसको अपने आचरण मे उतारे। केंद्र एवं राज्य सरकार की जनहितैषी नीतियों को हमारे जनप्रतिनिधि तभी साकार कर सकते‌ हैं जब उन्हें हमारे अंत्योदय के भाव का बोध होगा। समाज के अंतिम पायदान पर स्थित व्यक्ति को अगर लाभान्वित करना है तो हमारे जनप्रतिनिधियों के अंदर भी अंत्योदय की भावना का बोध‌‌ होना‌ चाहिए जिसके लिये उन्हें समय समय पर प्रशिक्षित करना‌ आवश्यक हो जाता है। बैठकों मे मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष संतोष जायसवाल, राजू जायसवाल, लाल जी शाह, रवी पांडेय, विक्रम सिंह, शारदा शर्मा, मोतीलाल प्रजापति तथा मंडलों के समस्त पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV