मध्य प्रदेश
ग्राम सेमरिया में पुल क्षतिग्रस्त होने से पांच सौ घरों का आना जाना हो रहा प्रभावित

बड़गड़,सिंगरौली। ग्राम पंचायत सेमरिया में एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे ग्रामीणों को आवागम करने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि उक्त पुल क निर्माण २०१८ में हुआ था। एक किलोमीटर की सड़क रामज यादव के घर से मानिक चंद्र शाह के घर तक है जिसके बीच में पुल पड़ता है। उक्त पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने से लगभग पांच सौ घरों में रहने वाले हजारों लोगों का आवागमन बाधित हो रहा है।