मध्य प्रदेश

निदेशक(कार्मिक),एनसीएल ने नेहरू शताब्दी चिकित्सालय का किया दौरा

 

सिंगरौली/नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के निदेशक (कार्मिक) श्री मनीष कुमार ने सोमवार को नेहरू शताब्दी चिकित्सालय का दौरा कर विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य व अन्य सुविधाओं का जायजा लिया । इस दौरान उन्होंने ओपीडी, आपातकालीन चिकित्सा, मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का भी निरीक्षण किया ।

श्री कुमार ने नेहरू शताब्दी चिकित्सालय के सभी विभागाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक की जिसमें उन्होंने नई व आधुनिक मशीनों व चिकित्सा पद्धतियों की व्यवस्था, ओपीडी व आपतकालीन वार्ड में मरीजों की देखरेख व इलाज, दूसरी अनुषंगी कंपनियों की बेहतर पद्धतियों को अपनाने,कर्मियों के लिए बेहतर आवासीय व कल्याण सुविधाओं की व्यवस्था, आधारभूत ढांचे के विस्तार जैसे अनेक मुद्दों पर चर्चा की । श्री कुमार ने एनसीएल कर्मियों एवं हितग्राहियों को बेहतर व आधुनिक चिकित्सीय सुविधायेँ देने पर ज़ोर दिया।

इस दौरान महाप्रबंधक(कार्मिक), एनसीएल श्री एसएस हसन, सीएमएस, एनएससी डॉ संगीता तिवारी, सीएमओ इंचार्ज डॉ विवेक खरे एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे । गौरतलब है कि नेहरू शताब्दी चिकित्सालय को सिंगरौली परिक्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की जीवन रेखा के रूप में देखा जाता है जहां पर कर्मियों के अलावा आस-पास के लोगों को ओपीडी, चिकित्सीय परीक्षण व गंभीर बीमारियों के इलाज की सुविधा मिलती है |

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV