सीएम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायतो का त्वरित कराये निराकरण:आयुक्त नगर निगम
लक्ष्य के अनुसार राजस्व वसूली किया जाना सुनिश्चित करे:पवन कुमार सिंह

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त पवन कुमार सिंह के द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण को दृष्टिगत रखते हुये शहर की साफ साफाई के साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण हेतु निर्धारित पैराम मीटर के तहत किये जाने वाले कार्यो की समय समयस पर बैठक आयोजित कर विशेष निगरानी की जा रही है।
वही संप्ताह के एक दिवस निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित कर निर्माण के कार्यो को समय पर गुणवत्ता युक्त पूर्ण कराने के लिए संबंधित सहायक एवं उपयत्रियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये जाते। आयुक्त श्री सिंह के द्वारा राजस्व कर वशूली की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये गये कि निगम के विभिन्न मदो में प्राप्त होने वाले करो को राजस्व अधिकारी एवं उनकी टीम समय पर निगम कोष में जमा कराने की कार्यवाही करे। उन्होने निर्देश दिया कि निगम के विभिन्न मदो जिन में भू भाटक, जल कर, सम्पत्ति कर, दुकान किराया सहित अन्य करो को राजस्व प्रभारी लक्ष्य के अनुसार वशूली किया जाना सुनिश्ति करे। उन्होने कहा कि ऐसे बड़े बकायेदार जिनके द्वारा अपने करो का भुगतान नही किया गया है उनके विरूद्ध कुर्की वारेंट जारी करने की कार्यवाही की जाये।
निगमायुक्त श्री सिंह के द्वारा सीएम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायतो के संबंध में विस्तार से जानकारी लेने के पश्चात संबंधित विभागीय अधिकारियो को इस आशय के निर्देश दिये कि विभागीय अधिकारी स्वंय शिकायतकर्ता से सम्पर्क कर उनकी समस्याओ को समाधान करे ताकि सीएम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायतो का समय पर निराकरण किया जा सके। उन्होने कहा कि प्रदेश स्तर से हर माह रैकिंग जारी की जाती है। उन्होने निर्देश दिया संबंधित अधिकारी समय पर शिकायतो का निराकरण कराये ताकि प्रदेश स्तर से जारी होने वाली रैकिंग में नगर निगम उतकृष्ट स्थान प्राप्त कर सके।