मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में प्राप्त आवेदन पत्रो को समय किया जाये निराकृतःकलेक्टर
सीएम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायतो का प्राथमिकता के अधार किया जाये निराकरणः-अरूण कुमार परमार

सिंगरौली / मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में हितग्राहियो से प्राप्त आवेदन पत्रो को समय सीमा निराकृत करने की कार्यवाही संबंधित नोडल अधिकारी सुनिश्चित कराये। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओ के लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभान्वित कराये उक्त आशय के निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री अरूण कुमार परमार के द्वारा संबंधित अधिकारियो को दिया गया।
कलेक्टर ने समय सीमा बैठक में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत प्राप्त आवेदन पत्रो के निराकण की समीक्षा करते हुये जन सेवा अभियान के दौरान प्राप्त आवेदन पत्रो पर प्राथमिकता के अधार पर कार्यवाही जन कल्याणकारी योजनाओ के लाभ से छूटे हितग्राहियो को लाभान्वित कराये। उन्होने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओ के प्रगति की विस्तार पूर्वक समीक्षा करते हुये संबंधित विभागीय अधिकारियो को आवश्क दिशा निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायतो के निराकरण की विभागवार समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि संबंधित विभागीय अधिकारी प्रति दिवस हेल्प लाईन में दर्ज शिकायतो की समीक्षा कर निराकृत कराये। उन्होने कहा कि सीएम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायतो का समय पर निराकरण नही करने के कारण प्रदेश स्तर से प्रति माह जारी होने वाली ग्रेडिंग में जिले की रैकिंग प्रभावित हो रही है।
उन्होने निर्देश दिया कि शिकायतो का निराकरण करने की जिम्मेदारी संबंधित विभागीय अधिकारी को होती है। विभागीय अधिकारी स्वंय रूचि लेकर शिकायतो का निराकरण कराना सुनिश्चित करे। उन्होने निर्देश दिया कि 100 दिवस, 200 दिवस 300 दिवस की लंबित शिकायतो का निराकरण एक संप्ताह के अंदर किया जाना सुनिश्चित किया जाये।
कलेक्टर ने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुये निर्देश दिया कि अविवादित नामातरण, सीमांक, वटनवारा के प्रकरणो का संबंधित उपखण्ड अधिकारी रूचि लेकर निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने किसान क्रेडिट कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र के लंबित प्रकरणो की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि आयुष्मान कार्ड के साथ ही के.सी.सी एवं बच्चो का का जाति प्रमाण पत्र उच्च प्राथमिकता के साथ बनाया जाना सुनिश्चित किया जाये। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, एसडीएम बी.पी पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, आयुक्त नगर निगम पवन सिंह,अधीक्षण यंत्र विद्युत आर.पी मिश्रा, तहसीलदार रमेश कोल, दिव्यां सिंह, प्रीति सिकरवार, दिवाकर सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एन.के जैन, एलडीएम नितिन पटेल सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।