एमपी में सलकनपुर के देवी धाम में लाखों की चोरी, नोटों से भरी दो बोरी रोप-वे पर छोड़ गए चोर

सीहोर. मध्यप्रदेश में सीहोर के सलकनपुर के मां बीजासन देवी धाम में मंगलवार को तड़के चोरों ने मंदिर परिसर स्थित स्ट्रांग रूम में रखी गई नोटों से भरी पांच बोरियां चुरा लीं. एक अनुमान है कि चोर जो बोरियां ले गए हैं, उसमें करीब पांच लाख रुपए से अधिक की राशि थी.
मंदिर समिति के पदाधिकारी के अनुसार करीब पांच बोरियों में से दो बोरियां चोर रोप-वे पर छोड़ गए. जबकि जो बोरियां ले गए हैं, उसमें करीब पांच लाख से अधिक रुपए होने का अनुमान है. देर रात के सीसीटीवी फुटेज देखने पर दो नकाबपोश चोर स्ट्रांग रूम की तरफ नजर आ रहे हैं.
फिलहाल देवी मंदिर में चोरी की सूचना मिलने पर एसपी, आईजी समेत प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया है और जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि माता को चढ़ावे में जो भी राशि आती है, उसे कुछ समय बाद दान पेटी में से निकालकर बोरियों में भरकर स्ट्रांग रूम में रख दिया जाता है. चोरों ने स्ट्रांग रूम का ताला तोड़कर दान से भरी बोरियों चोरी कर ली.
Source