मध्य प्रदेश
गनियारी शापिंग प्लाजा के पास मिला युवक का शव, फैली सनसनी

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। कोतवाली क्षेत्र के वार्ड क्रमांक ४१ शापिंग प्लाजा के पास मंगलवार दोपहर एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी।
२४-२५ वर्ष के युवक की किन परिस्थितियों मे मौत हुयी तथा वह कहां का है इसकी जानकारी अभी नहीं प्राप्त हो सकी है। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर आगे की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। आस-पास के लोगों को जैसे की खबर लगी बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गये परन्तु उक्त युवक कौन है तथा कहां से आया है इसकी शिनाख्त नहीं हेा सकी है। आस-पास के लोगों का कहना है कि नशे के ओवरडोज के कारण युवक की मौत हुयी है। फिलहाल यह जांच का विषय है पुलिस शव की शिनाख्त करने हेतु प्रयास कर रही है।