अदानी फाउंडेशन ने स्कूली बच्चो के साथ मनाया बाल दिवस

सिंगरौली। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु जी के जनमदिवस को बाल दिवस के रूप में अडानी प्रायोजित सरसवती शिशु मंदिर नगवा में स्कूली बच्चो के साथ मनाया , कार्यक्रम को बांधौरा थाना प्रभारी एवं उमंग लेडीज ग्रुप वैधन की महिलाओं के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया , अडानी की ओर से एचआर अधिकारी देवाशीष दास , ष्ह्यह्म् अधिकारी मनोज प्रभाकर एवं विद्यालय प्रभारी फतेह बहादुर त्रिपाठी जी के दिशनिर्देशों पर संचालित रहा , कार्यक्रम की सुरवात बच्चो ने सरस्वती वंदना के साथ किया, बच्चो ने प्रतिभा का अच्छा प्रदर्शन करते हुए कई नृत्य एवं गायन कार्यक्रम के द्वारा समा बांध कर अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया , करीबन 50 बच्चों ने अलग अलग प्रतिभा के माध्यम से अपनी कार्यक्रम कि प्रस्तुति की , अंत में सभी प्रतिभगियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया, कार्यक्रम के संचालन में अदानी फाउंडेशन एवं सीएसआर कि पूरी टीम का महत्वपर्ण योगदान रहा जिसमें मुख्य रूप से रिसभ पांडेय , बीरेंद्र गुप्ता, कमलेश कुमारी एवं सत्यकूमरी ने अपना सहयोग दिया , इसके अलावा विद्यालय शिक्षकों ने बच्चो को पूरी मेहनत के साथ कार्यक्रम के लिए तैयार किया , सभी शिक्षकर्मियों ने अपनी महत्वूर्ण भूमिका निभाई, इस कार्यक्रम ने बच्चो को अधिक प्रभावित किया एवं आगे भी खुद को दूसरे कार्यक्रम के लिए अपने आपको तैयार करने कि बात कही , अपने सहयोगी साथियों द्वारा किए प्रदर्शन से काफी खुश थे , उनके अभिभावक गण भी इस तरह के कार्यक्रमो की प्रशंशा की , और कहा अदानी ग्रुप ने हमारे वीरान जीवन में नए ऊर्जा एवं प्रकाश देने का कार्य कर रही है , हमें अदानी परिवार से आशा है कि हमारे ग्राम को एक आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करेगी।