
सीधी l
कमिश्नर रीवा संभाग अनिल सुचारी तथा अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार कौल की उपस्थित में कलेक्ट्रेट सभागार सीधी में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की जानकारी देते हुए राजनैतिक दलों से सहभागिता की अपील की है।
बैठक में कमिश्नर अनिल सुचारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए सभी मतदान केन्द्रों में बीएलओ तैनात किए गए हैं। मतदाता सूची के प्रारूप का 9 नवम्बर को प्रकाशन कर दिया गया है। इसके संबंध में दावे आपत्तियाँ 8 दिसम्बर तक प्राप्त करके इनका 26 दिसम्बर तक निराकरण किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन 5 जनवरी को किया जाएगा। संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए विभिन्न स्तर के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। सभी महाविद्यालयों में स्वीप एम्बेसडर तैनात कर उनके माध्यम से भी मतदाता सूची के पुनरीक्षण की जानकारी युवाओं को दी गई है। सभी नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं।
बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार कौल ने कहा कि निर्वाचन आयोग की मंशा है कि हर पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज हो। मतदाता सूची का पुनरीक्षण नियमित रूप से किया जा रहा है। मतदान का आधार मतदाता सूची ही होती है। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी मतदाता सूची के पुनरीक्षण के संबंध में समस्त कार्यवाहियाँ सुनिश्चित करें। महिला मतदाताओं का जनसंख्या के समानुपातिक शत-प्रतिशत नाम मतदाता सूची में शामिल करें। मतदाता सूची के संबंध में दर्ज शिकायतों की तत्काल जांच कर उनका समुचित निराकरण कराएं।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय ने जिले में मतदाता सूची के पुनरीक्षण के संबंध में की जा रही कार्यवाहियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के सभी 4 विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों में मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जा रहा है। सभी एसडीएम तथा तहसीलदार इसकी लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी के पाण्डेय, समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार सहित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।