मध्य प्रदेश

राख से पटी निर्माणाधीन हवाई पट्टी के आस-पास की सड़के, रहवासियों में आक्रोश

खुले वाहनों से हो रहा राख का परिवहन, नियमों की उड़ायी जा रही धज्जियां

 

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिले के सिंगरौलिया, हिर्रवाह तथा खजुरी गांव में लम्बे समय से हवाई पट्टी का निर्माण कार्य चल रहा है। कई दशकों बाद अब निर्माण कार्य में कुछ तेजी आयी है परन्तु हवाई पट्टी निर्माण में जो राखड़ की फीलिंग हो रही है उसमें नियमों को धता बताकर खुले वाहनों से राख का परिवहन किया जा रहा है। खुले राख के परिवहन से आस-पास की सड़कों के साथ साथ कई गांव राख से पट गये हैं।

नियम तो यह है कि राख का परिवहन जब किया जाये तो वाहनों को तिरपाल से ढका जाये जिससे राख परिवहन मार्गों पर न पसरे, परन्तु यहां नियमों को तॉक पर रखकर वाहन चालकों द्वारा बेखौफ राख का परिवहन किया जा रहा है। हर बार की तरह इस मामले में भी जिम्मेदार आंखों पर पट्टी बांधकर आफिसों में बैठे हैं। राख परिवहन वाहनों द्वारा की जा रही खुलेआम अंधेरगर्दी से आस-पास के ग्रामीणों में काफी आक्रोश ब्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार चलते राख से लदे हैवी वाहनों द्वारा गांव की सड़कों को रौंदा जा रहा है। सड़क तो उखड़ ही रही है उसके साथ ही उड़ती राख सड़कों आस-पास के घरों में पसर रही है जिससे सड़क के आस-पास रहने वालों का जीना मुहाल हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि राख का परिवहन नियमों के तहत होता तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं होती परन्तु जिस तरह से खुले वाहनों से राख का परिवहन किया जा रहा है उससे हवाई पट्टी के आस-पास के इलाके राख के ढेर में तब्दील हो गये हैं।

उक्त सड़कों पर पैदल व दो चक्का वाहनों से चलने वालों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर जो भी गड्ढे हैं वह राख से पट गये हैं जब बाइक उसमें घुसती है तो उनका गिरना तय है। सड़कों पर पसरी राख से आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। ग्रामीणों ने राख के परिवहन में नियमों की अनदेखी करने वालों पर कार्यवाही करते हुये बंद कटेनरों में राख का परिवहन कराये जाने की प्रशासन से मांग की है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV