मध्य प्रदेश

कानून में जो अधिकार हमें प्राप्त है उसकी जो सीमा है उस सीमा का पालन करना हम सबका कर्तव्य है:डीजे

आर.एस.पब्लिक स्कूल देवसर में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

देवसर,सिंगरौली। नालसा की कार्ययोजना अनुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमती सुरभि मिश्रा के निर्देशन एवं तहसील विधिक सेवा समिति अध्यक्ष डीजे सुधीर सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन में पैरालीगल वालंटियर अमरीश पाठक द्वारा दिनांक 16 नवंबर दिन बुधवार को आर.एस. पब्लिक स्कूल देवसर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।वहीं मुख्य अतिथि के रूप में जिला जज श्यामसुंदर झा,सिविल जज देवांश अग्रवाल,श्रीमती तन्वी महेश्वरी ठाकुर व संस्था प्रधान के अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।वहीं मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जिला जज श्यामसुंदर झा द्वारा विद्यार्थियों को कानूनी जानकारी देते हुए बताया गया कि कानून में जो अधिकार हमें प्राप्त हैं और उसकी जो सीमा है उस सीमा का पालन करना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि कानूनी जानकारियों के अभाव में व्यक्ति गलतियां करता है जिसका परिणाम गलत निकलता है और जिसकी वजह से व्यक्ति का कैरियर भी तबाह हो जाता है।अत: हमें अनुशासन में रहकर कार्य करना चाहिए और कानून का सदैव पालन करना चाहिए।वहीं सिविल जज देवांश अग्रवाल द्वारा विद्यार्थियों को कानून का पाठ पढ़ाते हुए कानून का पालन करने एवं कानून के दायरे में रहकर कार्य करने की समझाइश दी गई। उन्होंने बच्चों को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए अनुशासन में रहकर अध्ययन कार्य करने हेतु समझाइश दी।

वहीं श्री अग्रवाल ने बच्चों के द्वारा बनाई गई कुछ हस्तकला मानचित्र पर नजर डालते हुए उनके प्रति खुशी जाहिर की और उन्हें अग्रिम शुभकामनाएं दी।वहीं श्रीमती तन्वी महेश्वरी ठाकुर द्वारा कानूनी जानकारी देते हुए महिलाओं के प्रति होने वाली घरेलू हिंसा की विस्तृत जानकारी दी गई।साथ ही साइबर अपराधों से संबन्धित जानकारी देते हुए उक्त अपराध से कोसों दूर रहने की नसीहत दी गई।इस दौरान संस्था के सभी शिक्षक गण एवं छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV