घूस देने के बाद भी नहीं हुआ पट्टा, पीड़ित ने वापस मांगे पैसे
चितरंगी के खुर्मुचा निवासी रामसुगन ने पटवारी पर लगाये पैसे लेने का आरोप, थाने में दर्ज करायी शिकायत

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। चितरंगी थाना क्षेत्र के खुर्मुचा ग्राम के निवासी रामसुगन कोल पिता स्व. छोटई कोल ने जमीन का पट्टा दिलाये जाने के नाम पर हल्का पटवारी रमेश तिवारी पर पैसे लेने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि उसने जमीन का पट्टा प्राप्त करने के लिए बलराम द्विवेदी के पास 8500 रूपये 25/04/22 को जमा किये। जिसमें उससे कहा गया कि कुल दस हजार रूपये लगेंगे जिसमें से बांकी के पैसे तुम बाद में दे देना। पीड़ित ने बताया कि उसके पैसे देने के बावजूद उसका पट्टा नहीं हुआ और ना ही पैसे वापस हुयी। इस संबंध में पीड़ित ने चितरंगी थाने में शिकायत दर्ज करायी है।
पीड़ित रामसुगन ने बताया कि उसे बताया गया था कि सभी भूमिहीनों को पट्टा देने के लिए बलराम दुबे के घर पटवारी आये हैं तथा दस हजार रूपये जमा किये जा रहे हंै उसके बाद उन्हें पट्टा मिल जायेगा। पीड़ित ने बताया कई आदिवासियों द्वारा पैसे वहां जमा किये गये जिसे देखकर उसने भी पैसा जमा किया। पीड़ित ने बताया कि जब वह पैसे देने गया तो उस समय पटवारी रमेश तिवारी वहां भोजन कर रहे थे उनके द्वारा बोला गया कि तुम सब पैसे जमा कर दो सबका पट्टा हो जायेगा परन्तु पैसे देने के बावजूद उसका पट्टा नहीं हुआ। पीड़ित ने बताया कि अब पैसे मांगने पर उसे गालियां दी जाती हैं। पीड़ित ने चितरंगी थाने में शिकायती पत्र सौंपते हुये पटवारी रमेश तिवारी, तथा दलाल बृजनंदन दुबे, बलराम दुबे से 8500 रूपये दिलाते हुये कार्यवाही करने की मांग की है।
इस संबंध में जब पटवारी रमेश तिवारी से बात की गयी तो उनका कहना था कि मेरे ऊपर उक्त व्यक्ति द्वारा गलत आरोप लगाया जा रहा है। रामसुगन कोल द्वारा पैसे लेने का आरोप 25/04/22 को लगाया जा रहा हे जबकि मार्च महीने में ही उनका ट्रांसफर महुअरिया सर्किल में हो गया था। उन्होन कहा कि उनके नाम पर यदि कोई पैसा लेता है तो उसमें वह क्या कर सकते हैं। उन्होने कहा कि उनके द्वारा किसी से पैसा नहीं लिया गया है।