मध्य प्रदेश

बिरसा हमारे संस्कृति के लिए लड़े और मरे : रजनीश जायसवाल

आदिवासियों का मान बिरसा मुंडा ने बढ़ाया : प्रजीत कुमार साकेत
बिरसा हमारे संस्कृति के लिए लड़े और मरे : रजनीश जायसवाल
आदिवासियों का मान बिरसा मुंडा ने बढ़ाया : प्रजीत कुमार साकेत

सीधी।दिनांक 15/11/2022को भगवान बिरसा मुंडा जी जन्म जयंती के उपलक्ष्य मे गौरव दिवस के रूप में इंद्रवती नाट्य समिति सीधी द्वारा अयोजित कार्यक्रम में इंद्रावती लोक कला ग्राम हस्तिनापुर में आदिवासी लोक कलाओं की प्रस्तुति दी गई जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे सरपंच श्री सनत नवैत, विशिष्ट अतिथि भूतपूर्व सरपंच श्री छोटेलाल कोल , श्री ऋषिनाथ नवैत,और कलकारो की उपस्थिति रही जिसमे मणिराज कोल, प्रदीप केवट, अनुपम विश्वकर्मा,गोविंद्र कोल, शंकर कोल, लालबहादुर साकेत, उमेश केवट, रघुपति केवट, विकाश प्रजापति, सुखलाल प्रजापति, जीतेंद्र सिंह, विष्णु केवट, लवकुश सिंह, लल्लू प्रजापति, दया सिंह पत्रकार, पूजा कोल, अनीता कोल, प्रेमवती कोल, राहुल कोल, सुगनी कोल, प्रमिला कोल,प्रदीप प्रजापति, प्रकाश, केमली कोल और गांव के वरिष्ठ लोग और ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही और  इंद्रावती नाट्य समिति के द्वारा वस्त्र वितरण और प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का संचालन किया गया.

कार्यक्रम का संयोजन स्वामी विवेकानंद युवा मंडल हस्तिनापुर के अध्यक्ष रावेंद्र प्रजापति द्वारा किया गया और कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जिस का संचालन करते हुए रजनीश कुमार जयसवाल ने कहा कि बिरसा हमारे संस्कृति के लिए लड़े और मरे उनका बलिदान कभी व्यर्थ नही जाएगा और प्रजीत कुमार साकेत ने सभी का आभार करते हुए कलाकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासियों का मान बिरसा मुंडा ने बढ़ाया जिससे आज उनका हक मिल पा रहा है उनके बारे में सोचा जा रहा है, फिर इन्द्रवती नाट्य समिति द्वारा आदिवासी बस्तियो में गरम कपड़ो का वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV