मध्य प्रदेश
कलेक्टर ने किया रात्रि कालीन सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण

सीधी ।
कलेक्टर श्री साकेत मालवीय द्वारा बुधवार की रात शहर में रहने वाले जरूरतमंद लोगों व बाहर से आने वाले यात्रियों को ठंड से राहत प्रदान करने हेतु रैन बसेरों, बस स्टैण्ड, अस्पताल व अन्य सार्वजनिक स्थलों का आकस्मिक निरीक्षण कर आगामी दिनों में अलाव व्यवस्था करने के लिए नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि शहर में साफ सफाई नियमित रूप से हो ये सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शहर में जो भी पार्क है उसमें नियमित रूप से साफ सफाई, पौधों की कटाई समय-समय पर होती रहे।
इस अवसर पर एसडीएम गोपद बनास श्री नीलेश शर्मा, तहसीलदार श्री दीपेन्द्र तिवारी सहित नगरपालिका के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।