अवैध रेत लोड ट्रेक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर मौत
न्याय की मांग को लेकर स्थानीय नेताओं व मृतक के परिजनों ने वैढ़न बीजपुर मार्ग को किया घंटो जाम

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। कोतवाली क्षेत्र के मयार नदी ब्रिज के पास बुधवार रात ११ बजे हुये एक सड़क हादसे मे मिश्रा पॉली क्लिनिक एवम नर्सिंग होम के कर्मचरी की दर्दनाक मौत हो गयी। परिजनों ने बताया कि अवैध रेत तस्करी में संलिप्त बेलगाम ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को सीधी टक्कर मारकर रौंद दिया। वीभत्स हादसे में मिश्रा पॉली क्लिनिक एवम नर्सिंग होम के कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई। प्रात: सूचना मिलने के बाद मिश्रा पॉली क्लिनिक के संचालक डा डी के मिश्रा सहित ननि के पूर्व अध्यक्ष चंद्रप्रताप विश्वकर्मा, कांग्रेस प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी, आप प्रदेश यूथ अध्यक्ष संदीप शाह व शिवसेना नेता भास्कर मिश्रा सहित परिजन व भारी संख्या में स्थानीयजन पीड़ित को उचित न्याय दिलाने धरने पर बैठ गए। जबकि जानकारी मिलने पर महापौर रानी अग्रवाल भी घटना स्थल पर पहुंच पीड़ित परिवार को न्याय मिलने की मांग का समर्थन किया। स्थानीय नेताओं तथा मृतक के परिजनों ने उचित मुआवजे तथा नौकरी की मांग को लेकर वैढ़न बीजपुर मार्ग घंटों बाधित किया। काफी देर बाद प्रशासन के समझाईस के बाद जाम खुलावाया जा सका। गौरतलब हो कि मृतक नीरज द्विवेदी पुत्र बलिराम द्विवेदी उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी टूसा खांड कोतवाली वैढन बीती रात मिश्रा पॉली क्लीनिक एवम नर्सिंग होम में ड्यूटी करने के उपरांत अपनी मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे कि जैसे ही सासन स्थित मयार नदी ब्रिज के पास पहुंचते हैं की विपरित दिशा से रेत की चोरी कर तेज रफ्तार से आ रहे बेलगाम ट्रैक्टर के चालक ने मोटरसाइकिल को सामने से टक्कर मारकर रौंद दिया। हादसे में नीरज की दर्दनाक मौत हो गई।
2 साल पहले हुई थी शादी
नीरज दुबे की 2 साल पहले ही शादी हुई थी। वह अपने मां-बाप की इकलौता बेटा था। नीरज के 9 महीने का एक बच्चा भी है। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने प्रशासन के सामने मृतक की पत्नी को सरकारी अस्पताल में नौकरी व राहत राशि 1 लाख रुपए देने की मांग की। परिजनों की मांग पर प्रशासन ने नीरज की पत्नी को नौकरी देने और एक लाख रुपए सहायता देने का आश्वासन दिया। उसके बाद दोपहर करीब साढ़े तीन बजे परिजनों ने जाम को खोल दिया।
पुलिस पर अवैध रेत खनन और माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप
नीरज के परिजनों और क्षेत्र के लोगों ने पुलिस पर अवैध रेत खनन कराने और रेत माफियाओं का साथ देने के आरोप लगाए। स्थानीय लोगों के मुताबिक कोतवाली पुलिस क्षेत्र में अवैध रेत का कारोबार करवा रही है। रोजाना सैकड़ों ट्रैक्टरों से रेत का अवैध परिवहन हो रहा है। अवैध रेत परिवहन करने वालों के हौसले इतने बुलंद हैं कि बीते दिनों बलियरी में जांच के दौरान खनिज विभाग के एक इंस्पेक्टर के वाहन को धक्का मारके ट्रैक्टर चालक फरार हो गया था। परिजनों के आरोपों पर सिंगरौली एसपी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस पर रेत माफियाओं से अवैध वसूली का आरोप परिजनों ने लगाया है। जांच की जाएगी, सत्यता पाई जाती है तो संबंधित पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।