बीना ने विंध्यनगर ब्वॉयज टीम को 131 रनों से दी शिकस्त

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आज गुरूवार को तीसरे दिन निगाही खेल मैदान में आयोजित हुआ। पहला मैच बीना ब्वॉयज और विंध्यनगर ब्वॉयज के बीच खेला गया। बीना ब्वॉयज ने 131 रनो से जीत हासिल किया। वहीं दूसरा मैच सिंगरौली ब्वॉयज और जयंत पीसीसी टीम के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें जयंत की टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल किया।
तत्संबंध में जानकारी के अनुसार निगाही खेल मैदान में सिंगरौली प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतोयोगिता के तीसरे दिन का पहला मैच बीना ब्वॉयज और विंध्यनगर ब्वॉयज के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए बीना ब्वॉयज ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 208 रन का बड़ा स्कोर बनाया। जिसके जवाब में विंध्यनगर ब्वॉयज की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना सकी बीना ब्वॉयज ने यह मैच 131 रनो से जीत लिया। आज का दूसरा मैच सिंगरौली ब्वॉयज और जयंत पीसीसी टीम के बीच हुआ। जिसमे सिंगरौली ब्वॉयज पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.2 गेंद में सभी विकेट खोकर सिर्फ 88 रन ही बना सकी। दूसरी पारी में जयंत ने लक्ष्य को सिर्फ 11.4 गेंद में 2 विकेट खोकर 89 रन बनाए और ये मैच 8 विकेट से जीत लिया। आज के मैच के मुख्य अतिथि संतोष जायसवाल जिला क्रिकेट संघ उपाध्यक्ष, विष्णु मोहन जायसवाल और रानू उपस्थित रहे। आज के मैच को सुचारू रूप से कराने के लिए आयोजक समिति के रितेश चतुर्वेदानी, सुखविंदर सिंह, अमरेश सिंह, दुष्यंत सिंह तोमर, राकेश सिंह चंदेल, फिरोज अहमद, शिवानंद, हर्षित, सभी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।