भारत के प्रत्येक नागरिक को कानून जानना जरूरी- प्रथम न्यायिक मजिस्ट्रेट
न्यू रॉयल स्कूल ईटार में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

सिंगरौली/देवसर- नालसा की कार्ययोजना अनुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमती सुरभि मिश्रा के निर्देशन एवं तहसील विधिक सेवा समिति अध्यक्ष डीजे सुधीर सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन में पैरालीगल वालंटियर अमरीश पाठक द्वारा दिनांक 17 नवंबर दिन गुरुवार को न्यू रॉयल इंटरनेशनल स्कूल ईटार में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।वहीं मुख्य अतिथि के रूप में प्रथम न्यायिक मजिस्ट्रेट देवांश अग्रवाल,आयुषी शर्मा व संस्था प्रधान अशोक यादव के अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।वहीं मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रथम न्यायिक मजिस्ट्रेट देवांश अग्रवाल द्वारा विद्यार्थियों को गुड टच एवं वैड टच की विस्तृत जानकारी देते हुए कानून संबंधी जानकारी दी गई।वहीं प्रथम न्यायिक मजिस्ट्रेट आयुषी शर्मा ने विद्यार्थियों को कानूनी पाठ पढ़ाते हुए कहा कि भारत के प्रत्येक नागरिक को कानून जानना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि संविधान ने हमें विभिन्न अधिकारों के साथ-साथ मौलिक अधिकार भी दिए हैं जिसमें विद्यार्थियों के लिए शिक्षा का अधिकार भी अत्यंत महत्वपूर्ण अधिकार है।अतः आप बिना किसी डर भय के शिक्षा प्राप्त करें।उन्होंने मोटर एक्ट अधिनियम की जानकारी देते हुए बच्चों को गाड़ियां न चलाने की अपील की।उन्होंने कहा कि कानूनी जानकारियों के अभाव में व्यक्ति गलतियां करता है जिसका परिणाम गलत निकलता है और जिसकी वजह से व्यक्ति का कैरियर भी तबाह हो जाता है।अतः हमें अनुशासन में रहकर कार्य करना चाहिए और कानून का सदैव पालन करना चाहिए।इस दौरान शिक्षक रामकृष्ण मिश्रा,विकास पांडेय,धर्मेंद्र कुमार,नीरज त्रिपाठी,रुचि वर्मा,उपमा द्विवेदी,आंचल तिवारी,आरती द्विवेदी,दीप्ति कुशवाहा,बाबूलाल पनिका सहित विद्यालयीन छात्र-छात्रा व विधिक सेवा से अमित सिंह गौड़ उपस्थित रहे।