कलेक्टर ने किया शासकीय उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण
हितग्राहियों को निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

सीधी।
कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा नगर पालिका परिषद सीधी अंतर्गत संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान कर्मचारी सहकारी उपभोक्ता भंडार सीधी तथा प्राथमिक महिला उपभोक्ता भंडार मधुरी सीधी का आकस्मिक निरीक्षण कर खाद्यान्न उपलब्धता एवं वितरण की जानकारी प्राप्त की गई। कलेक्टर ने सभी पात्र हितग्राहियों को पात्रतानुसार निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि निर्धारित मात्रा से कम खाद्यान्न प्रदाय करने पर संबंधित विक्रेता के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक शासकीय उचित मूल्य दुकान में हितग्राहियों से संबंधित आवश्यक जानकारियां दुकान के सामने प्रदर्शित की जाएं। दुकान के हितग्राहियों की संख्या, आवंटन तथा खाद्यान्न की उपलब्धता एवं मूल्य के संबंध में जानकारी प्रदर्शित की जाए। साथ ही प्रत्येक हितग्राही की पात्रता के संबंध में अद्यतन जानकारी प्रदर्शित की जाए। प्रत्येक दुकान के सामने उसके खुलने के समय के विषय में जानकारी दी जाए। कलेक्टर ने कहा कि दुकान के सामने विक्रेता के मोबाइल नंबर के साथ-साथ खाद्य अधिकारियों तथा एसडीएम के मोबाइल नंबर भी अंकित किए जाएं।
कलेक्टर द्वारा समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने क्षेत्रान्तर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न वितरण की स्थिति पर कड़ी निगरानी रखें। हितग्राहियों से प्राप्त होने वाली शिकायतों के आधार पर तथा रैंडम आधार पर भी उचित मूल्य दुकानों की कड़ाई से जांच सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सीएम हेल्पलाईन में खाद्यान्न वितरण से संबंधित शिकायतों की जांच पूरी गंभीरता से करें तथा अभियान चलाकर शत-प्रतिशत शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित किया जाए।
इस दौरान उपखंड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा तथा खाद्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।