मध्य प्रदेश
अदाणी फाउंडेशन द्वारा वितरित की गयी खेल सामग्री

कर्सुआ,सिंगरौली। अडाणी फाउंडेशन द्वारा एकलव्य योजनान्तर्गत सभी ग्रामीण क्षेत्रों में खेल संबंधित सामग्री युवाओं को वितरित किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत करसुआ लाल, रैला कसुआ राजा नगवा में खिलाड़ियों को बाली बाल, बैडमिंटन, बैट बॉल प्रदान किया गया।
सामग्री वितरण में अदाणी पावर कंपनी से ऋषभ पांडे, मनोज, प्रभाकर, साथ ही ग्राम पंचायत कर्सुआ लाल ,रैला, के सरपंच अंजनी प्रजापति ,राहुल तिवारी,सुभाष साहू उपस्थित रहे। अदाणी फाउंडेशन द्वारा हर गांव में टूर्नामेंट भी करवाया जा रहा है।