जन अभियान परिषद द्वारा चयनित नवांकुर संस्था ने मा.शाला झखरावल में नशा मुक्ति कार्यक्रम का किया आयोजन

वैढ़न,सिंगरौली। दिनांक 18 नवंबर 2022 दिन शुक्रवार को ग्राम पंचायत झखरावल के माध्यमिक विद्यालय में नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।उक्त कार्यक्रम मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला सिंगरौली द्वारा चयनित महादेव महदेईया नाथ सेवा संस्थान द्वारा आयोजित किया गया।जहां परामर्शदाता अम्बरीश पाठक द्वारा विद्यार्थियों को नशा से होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए नशा से दूर रहने की समझाइश दी गई।
साथ ही मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की विस्तृत जानकारी देते हुए परिषद द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से भी रूबरू कराया गया। वहीं नवांकुर संस्था के कार्यक्रम समन्वयक विवेकानंद द्विवेदी द्वारा विद्यार्थियों को नशा न करने की समझाइश देते हुए नशे से कोसों दूर रहने की नसीहत दी गई।इस दौरान शिक्षक लखन लाल द्विवेदी,आत्माराम द्विवेदी,श्रीमती जयंती देवी,छात्र-छात्रा व अन्य स्थानीय जन उपस्थित रहे।