मध्य प्रदेश

कांग्रसियो ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का केक काटकर मनाया जन्मदिन

बस स्टैण्ड हनुमान मंदिर में हुई आरती,भारी संख्या में मौजूद रहे कांग्रेसी

सिंगरौली। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिवस के अवसर पर हनुमान मंदिर बस स्टैण्ड बैढऩ में हनुमान आरती करने के पश्चात कांगे्रसियों ने पूर्व मुख्यमंत्री का केक काट कर जन्मदिन मनाया है। इस अवसर पर भारी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव व गांधी चौपाल के जिला समन्वयक अमित द्विवेदी के द्वारा हनुमान मंदिर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिन पर आरती का आयोजन किया गया था। कांग्रेसियों ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री व मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का यह 76वां जन्मदिन है। उनका जन्म 18 नवंबर 1946 को उत्तरप्रदेश के कानपुर में हुआ था। पूर्व मुख्यमंत्री के जन्मदिवस पर सिंगरौली कांग्रेस के नेताओं ने बड़े उत्साह के साथ अपने नेता का हनुमान जी की आरती गाकर मंदिर में ही केक काटकर जन्मदिन बड़े धूमधाम के साथ मनाया है।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री बंशमणि प्रसाद वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष सोनम सिंह, पूर्व महापौर रेनू शाह,कार्यवाहक अध्यक्ष रमाशंकर शुक्ला,प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी,, राघवेन्द्र श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस शशिकला पाण्डेय, महामंत्री केडी सिंह, अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग लखनलाल शाह,युकां जिलाध्यक्ष सूरज द्विवेदी,पार्षद रामगोपाल आईटी सेल अध्यक्ष रामनिवास तिवारी, अशोक शाह,सावित्री सिंह पटेल ,सुषमा वर्मा,महामंत्री देवेन्द्र कुमार पाठक,पार्षद अनिल वैश्य,जिलाध्यक्ष एसटी प्रकोष्ट अनिल वर्मा,पारसनाथ प्रजापति,महामंत्री कृष्णा शर्मा,जुल्फिकार खान,ललित सिंह, उसैद हसन सिद्दीकी ,रामब्रिज कुशवाहा, युवा नेता मनोज शाह,अखिलेश पाण्डेय, दयानिधी दुबे, लोली निशा सिंह शिवनारायण कुशवाहा राजेंद्र सिंह गौड़ रमाशंकर पनिका चक्रवर्ती जैस्वाल जुगल वर्मा रईस यादव सहित सहित भारी संख्या में कांग्रेसी नेता मोजूद रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV