सुरक्षा माह भर पुलिसिया जाँच की जद में बाइक ही क्यों ?

बीजपुर(सोनभद्र) नवम्बर महीने में मनाए जा रहे सुरक्षा माह के तहत थाना क्षेत्र अंतर्गत बिभिन्न स्थानों पर अभियान चला कर वाहनों के जाँच की जद में केवल बाइक सवारों की जाँच और जुर्बाना पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बताया जाता है कि जाँच के दौरान ट्रक, बस, ट्राला ,टैक्टर, मैजिक, पिकप की जाँच न कर केवल गरीब और श्रमिक किस्म के बाइक सवार को रोक कर ई – चालान करने और जुर्बाना वसूलने से शनिवार को समूचे दिन सड़क पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। जाँच से बचने के लिए सैकड़ों बाइक सवार सड़क किनारे वाहनों को जहाँ तहाँ लगा कर जांच समाप्त होने की बारी का इंतजार करते रहे।
थाना गेट और नकटू स्थित बैढन मोड़ पर दो जगह एक साथ भारी पुलिस बल के साथ केवल बाइक को रोक कर चालान करने से ऐसा लगा जैसे किसी दुर्दांत अपराधी की पुलिस को तलाश है। इस दौरान यूपी एमपी छतीसगढ़ सहित दूर दराज से आनेजाने वाले बीबी बच्चों संग सरकार को लोग कोशते नजर आए। बताया गया कि सामने से पीकप और ओवरलोड ट्रक सहित मैजिक और बसे चल रही थी लेकिन पता नही क्यों पुलिस उनको नही रोक रही थी। मौके पर एक उपनिरीक्षक ने बताया कि कुल 22 बाइक का चालान आज हुआ है। इसबाबत प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह से जानकारी जुटाने के लिए फोन किया गया लेकिन लगता है ब्यस्तता के कारण उनका फोन रिसीव नही हुआ जिसके कारण उनका पक्ष नही मिल पाया।