जागृति महिला समिति ने परसवार राजा की महिलाओं में बांटी शॉल

वैढ़न,सिंगरौली। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) कृष्णशिला क्षेत्र की जागृति महिला समिति ने अध्यक्षा श्रीमती वीणा सिंह के मार्गदर्शन में शुक्रवार को परसवार गाँव की 15 महिलाओं को सर्दी से बचाव हेतु शॉल वितरित किए गये ।कार्यक्रम के दौरान अध्यक्षा श्रीमती वीणा सिंह सहित अन्य वरिष्ठ सदस्याएं उपस्थित रहीं । श्रीमती सिंह ने सभी महिलाओं को सर्दी के मौसम में ठंढ से बचने की हिदायत दी ।
गौरतलब है कि जागृति महिला समिति द्वारा आस पास के क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, बाल विकास, सफाई, पोषण एवं सामाजिक जागरूकता जैसे अनेक क्षेत्रों में लगातार कार्य किए जा रहे हैं ।
प्रेरणा महिला समिति ने बीना में छात्र -छात्राओं को बांटे स्वेटर
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के बीना क्षेत्र की प्रेरणा महिला समिति ने अध्यक्षा श्रीमती गीतांजलि सिंह ने बीना इंटरमीडिएट कालेज में जाकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक, सभी शिक्षकों और स्टाफ़ से संवाद किया और विद्यालय की आवश्यकताओं के बारे में जाना । इस दौरान उन्होंने विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों से भी बात की और सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए 68 छात्र व छात्राओं को स्वेटर वितरित किये ।
अध्यक्षा श्रीमती गीतांजलि सिंह ने ग्रामीण बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए विद्यालय के शिक्षकों की साराहना की और साथ ही समिति की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया । इस अवसर पर प्रेरणा महिला समिति की अन्य सदस्यायेँ भी उपस्थित रहीं ।गौरतलब है कि प्रेरणा महिला समिति द्वारा आस पास के क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, बाल विकास, सफाई, पोषण एवं सामाजिक जागरूकता जैसे अनेक क्षेत्रों में लगातार कार्य किए जा रहे हैं ।