मध्य प्रदेश

पिता की पुण्यतिथि पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ज्ञानेन्द्र सिंह ने मरीजों में बांटे फल

वैढ़न,सिंगरौली। दिनांक 19 नवंबर दिन शनिवार को भारत जोड़ो यात्रा के जिला समन्यवक ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू के पिताजी स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह विसेन की पुण्यतिथि पर उनकी आत्मा की शांति हेतु दोपहर 12 बजें शासकीय जिला चिकित्सालय ट्रामा सेंटर बैढ़न में मरीजों को फल वितरण का कार्यक्रम किया गया।

अपने पिता को याद करते हुए ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा कि आज पिता जी के दिखाए हुए रास्ते पर एवं उन्ही के छोड़े गए पद चिन्हों पर हम चलने का प्रयास कर रहे हैं, सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे व जात पात छुआ छूत की कुरीति का समाज से दूर रखने कि हमेशा हम भाई बहनो को सलाह देते थे और हम सबको इस कार्य में आगे आने के लिए प्रेरित करते थे जिसका परिणाम है की मैं राजनीति में समाज की सेवा करने के लिए आया हूँ।मैंने प्रण लिया हैं की मैं राजनीति कार्य सिफ़र् समाज सेवा करने के लिए ही करूँगा ,कभी उसे अपने आय का साधन नहीं बनाऊँगा.

इस पुण्यथिति के श्रधांजलि कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष ज़िला कांग्रेस कमेटी राम अशोक शर्मा ,पूर्व ज़िला पंचायतअध्यक्ष मधु शर्मा ,अशोक शाह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, अमित द्विवेदी प्रदेश सचिव मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी, रूपेश चंद्र पांडे जिला अध्यक्ष कांग्रेस सेवा दल, बालमुकुंद सिंह परिहार महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी, अनिल वैस पार्षद वार्ड नगर पालिक निगम , के डी सिंह उपाध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी , दिग्विजय सिंह ज़िला अध्यक्ष श्री राजपूत करनी सेना , लवलेश सिंह चंदेल बाघाडीह लखनलाल साह अध्यक्ष ज़िला कांग्रेस पार्टी पिछड़ा प्रकोष्ट , रमसागर साह पूर्व पार्षद,रामनिवास तिवारी कांग्रेस आईटी सेल अध्यक्ष, सावित्री सिंह पूर्व पार्षद , सुदामा साकेत संभागीय प्रभारी कांग्रेस पार्टी एस टी प्रकोषट् , अमर सिंह चौहान शाहिद खान रिंकु मनोज शाह युवा कांग्रेस, सुषमा वर्मा अध्यक्ष ब्लाक महिला कांग्रेस , नागेन्द्र सिंह बिसेन , अनुपमा नागेन्द्रसिंह ,अनामिका ज्ञानेंद्र सिंह , कनिष्क सिंह बिसेन ,आदित्य प्रताप सिंह बिसेन , एकता सिंह, विनीता गौतम , राजेश पाण्डेय , यज्ञनारायण शुक्ला ,राम सजीवन शाह एडवोकेट खुटार, बालकराम वैश्य, बृजमोहन पाण्डेय , धर्मेन्द्र गौतम, एवं सैकड़ों कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एवं समाज सेवी मौजूद रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV