एनटीपीसी रिहंद धनवंतरि चिकित्सालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया

सिंगरौली। आज दिनांक 19 नवंबर 2022 को धनवंतरी चिकित्सालय एनटीपीसी रिहंद एवं रेड क्रॉस ब्लड सेंटर सिंगरौली के संयुक्त तत्वाधान में स्वैक्षिक रक्त दान शिविर का आयोजित किया गया ।रक्तदान करना अपने आप में एक पुनीत कार्य है। रक्तदान के माध्यम से किसी भी अंजान व्यक्ति की जान बचाने में मददगार साबित हो सकते है । रक्क्तदान करने से स्वयं रक्तदाताओं को भी शारीरिक लाभ होता है जिससे शरीर में नए रेड ब्लड सेल बनते है तथा हार्ट अटैक का खतरा कम हो जाता है ।शिविर के मुख्य अतिथि श्री अशेष कुमार चटोपाध्याय मुख्य महाप्रबंधक एनटीपीसी रिहंद के द्वारा शिविर का उद्घाटन किया गया ।इसके उपरांत रिहंद प्रॉजेक्ट के कर्मचारियों एवं अधिकारियों तथा सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानो ने भी रक्तदान किया । स्वेक्षिक रक्तदान शिविर के माध्यम से कुल 38 यूनिट स्वैच्छिक रक्त संग्रहण किया गया ।
इस अवसर पर एनटीपीसी धनवंतरी चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मोनिषा कुलश्रेष्ठ, देवाशीष नाग, तथा हॉस्पिटल के अन्य स्टाफ सहित और भी कर्मचारीगण उपस्थित थे।
यह शिविर रेड क्रॉस ब्लड सेंटर मेडिकल डायरेक्टर डॉ आर डी द्विवेदी के मार्गदर्शन में शिविर सम्पन्न कराया गया ।वही ब्लड सेंटर स्टाफ हरिशंकर गुप्ता टेक्निकल सुपरवाइजर, जय प्रकाश दुबे कोऑर्डिनेटर , शिवानी सिंह स्टाफ नर्स ,अटेंडेंट रामकली रजक उपस्थित रहें ।