ग्रामीण यांत्रिकी विभाग द्वारा चहेते ठेकेदारों को दिया जा रहा मटेरियल सप्लाई का आर्डर
ग्रामीणों ने लगाया घटिया निर्माण कार्य करने के आरोप
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग सिंगरौली मुख्यालय वैढ़न में सीएम मानीटरिंग के तहत जितने भी सड़क निर्माण, मिट्टी मुरूम के कार्य आये हैं उन सभी कार्यांे का मटेरियल सप्लाई आर्डर चुपके से अपने चहेते ठेकेदारों को कर दिया गया है। जिस कारण घटिया मटेरियल सप्लाई के कारण गुणवत्ताविहीन सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। बताया जाता है कि उक्त सप्लाई के आर्डर नियमों को तॉक पर रखकर किये गये हैं।
मिली जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत वैढ़न के ग्राम पंचायत बड़गड़ के स्कूल से मकरा दुआरी मार्ग मिट्टी, मुरूमीकरण एवं पुलिस निर्माण का सप्लाई आर्डर कमला शाह को किया गया है जबकि जोगियानी में मिट्टी मुरूमीकरण एवं पुलिया निर्माण के सप्लाई का आर्डर श्रवण सिंह को किया गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि नियमों को तॉक पर रखकर जिस तरह अपने चहेतों को सप्लाई का आर्डर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा दिया गया है उसमें भारी कमीशनखोरी भी की गयी है जिस कारण उक्त ठेकेदारों द्वारा जो भी मटेरियल सप्लाई किया जाता है वह घटिया किस्म का होता है और सड़क बनने के कुछ ही दिनों बाद ही चलने लायक भी नहीं बचती। यही हाल पुलिया निर्माण का भी है। पुलिया के निर्माण में जिस तरह के मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है उससे यही लगता है कि निर्मित हो रही पुलिया एक बरसात भी पार नहीं कर पायेंगी। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग किया है कि उक्त सारे सप्लाई आर्डर को निरस्त कर नियमानुसार पुन: ऑनलाईन टेंडर कराया जाये जिससे सड़को तथा पुलियों का सही से निर्माण हो सके।