डाक्टर के लिखित पर्चे के अनुसार दवाओ की मेडिकल स्टोर संचालक करें बिक्री : कलेक्टर
नारकोटिक्स एवं अन्य नशीली दवाओ की रोकथाम हेतु बैठक आयोजित

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश के परिपालन में कलेक्टर श्री अरूण कुमार परमार की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह की उपस्थिति में जिला स्तरीय नशीली दवाओ के रोकथाम एवं बेहतर समन्वय के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुये कलेक्टर ने कहा कि मादक पदार्थो के तस्करी के प्रवित्ति के संबंध में आम सूचना का आदन प्रदान करना तथा नशे के प्रवित्ति को रोकने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जाना अत्यन्त आवश्यक है।
उन्होने उपस्थित महाविद्यालय के प्राचार्य, जिला शिक्षा अधिकारी सहित विकास खण्ड स्तर के अधिकारियो निर्देश दिये कि नशामुक्ति के लिए रैली के माध्यम से तथा विद्यालयो में निबंध प्रतियोगिता आदि का आयोजन कर आम लोगो को जागरूक किया जाये।
कलेक्टर ने निर्देश दिया कि किसी भी विद्यालय प्रांगण के 100 मीटर की परधि में पान गुटखे की दुकान नही खुलनी चाहिए। साथ ही मेडिकल दुकानो के साथ बैठक आयोजित कर उन्हे भी अवगत कराया जाये कि बिना डाक्टरी परामर्श के दवाओ का बिक्रय न किया जाये। वही पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि यह अभियान दो अक्टूबर से प्रारंभ है अभी तक जो भी कार्यवाही की गई है उसे निर्धारित पोर्टल पर दर्ज किया जाये। तथा आपसी समनजस्य बनाकर अभियान को लगातार चालया जाये। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार बर्मा, एसडीएम ऋषि पवार, बी.पी पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एनके जैन, जिला शिक्षा अधिकारी एस.बी सिंह, अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य एम.यू सिद्दीकी, उप संचालक कृषि आशीष पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।