मध्य प्रदेश

एनटीपीसी रिहंद द्वारा सेवा समर्पण संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु तीरंदाजों को तीरंदाजी उपकरण का हस्तांतरण

 

काल चिंतन संवाददाता
बीजपुर (सोनभद्र) एनटीपीसी रिहंद की ओर से सेवा समर्पण संस्थान चपकी में प्रशिक्षु तीरंदाजों को तीरंदाजी उपकरण हस्तांतरित किए गए।कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक रिहंद अशेष कुमार चट्टोपाध्याय द्वारा परंपरागत ढंग से किया ।

सेवा समर्पण संस्थान सेवा कुंज आश्रम चपकी में पूर्व से तीरंदाजी का प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षुओं में से 08 प्रशिक्षुओं को राष्ट्रीय स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित किया गया हैं। प्रशिक्षुओं को बढ़ावा देने हेतु एनटीपीसी रिहंद ने अपने नैगम सामाजिक दायित्व निर्वहन के तहत तीरंदाजी उपकरण हस्तांतरित किए। हस्तांतरित किए गए उपकरणों में 06 अंतरराष्ट्रीय धनुष, 10 राष्ट्रीय धनुष एवं उनसे संबन्धित उपकरणों को मिला कर लगभग 25 लाख रुपये से अधिक के उपकरण हस्तांतरित किए गए ।

मुख्य अतिथि श्री चट्टोपाध्याय ने अपने सम्बोधन में कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए अनुशासन एवं संकल्प आवश्यक होता है, उन्होने प्रशिक्षुओं का मनोबल बढ़या एवं उन्हे आगे भविष्य के लिए शुभकामनायें भी दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधक एडीएम राजीव सिन्हा, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन जाकिर खान, उप महाप्रबंधक पी एंड एस परमानंद राऊत, उप महाप्रबंधक टीएसी देबाशीष मण्डल, वरिष्ठ प्रबन्धक मानव संसाधन नीरज कुमार, उप प्रबन्धक मानव संसाधन अरविंद कुमार शुक्ला, कार्यपालक नैगम सामाजिक दायित्व सुश्री मोक्षदा जोगी, सह संगठन मंत्री, सेवा समर्पण संस्थान, चपकी, आनंद जी एवं केंद्र प्रमुख, सेवा कुंज आश्रम कृष्ण गोपाल आदि उपस्थित रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV