18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवा मतदाता सूची में जुड़वाये अपना नाम:-जिला निर्वाचन अधिकारी

सिंगरौली/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरूण कुमार परमार ने बताया कि एक जनवरी 2023 के आधार पर विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होन कहा कि मतदान में युवाओं की अधिक-से-अधिक भागीदारी करने के लिए एक जनवरी 2023 के आधार पर विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चल रहा है। उन्होंने एक जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवक-युवतियों से अपने नजदीकी मतदेय स्थल पर फार्म छह भरकर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाएं की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में अंकित प्रविष्टियों में संशोधन, मृतक का नाम विलोपित कराने, पता परिवर्तन, मतदेय स्थल परिवर्तन के लिए बीएलओ से संपर्क कर अपना आवेदन जमा करें।
उन्होंने निर्देशित किया कि सभी बीएलओ आयोग द्वारा नियत विशेष अभियान तिथियों पर अपने बूथ पर मौजूद रहकर विशेष संक्षिप्त अभियान की गतिविधियों को क्रियान्वित करे। वही विशेष तिथियों के अलावा डोर टू डोर भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता बनने से वंचित न रहने पाए।