घण्टों तक बीच सड़क शराबी का ड्रामा, तमाशबीन बने राहगीर

बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय बाजार स्थित सोमवार शाम एक शराबी के ड्रामा से घण्टों सड़क पर तमाशा लगा रहा। बीच सड़क पर लेट कर कब्जा जमाए पियक्कड़ को सड़क से जो आता देखता ही रह जाता उसके क्रिया कलाप से राहगीरों की भीड़ लग गयी। आने जाने वाले वाहन सड़क किनारे किसी तरह से बच बचा के जाने में अपनी भलाई समझते रहे। किसी प्रकार के दुर्घटना की आशंका से जो उसको सड़क से हटाने जाता उनको गाली गलौज सुन के वापस आना पड़ता।
शराबी कभी बीच सड़क शो जाता तो कभी बैठ के हाथ जोड़ लेता। कभी गाना गाता तो कभी रोने का नाटक करता। अकेला पियक्कड़ सैकड़ों की भीड़ जुटा के खुद बीच सड़क लेट गया और किसी वाहन से दब न जाय लोग खड़े होकर पहरा करते रहे। कुछ देर बाद सूचना पर पहुँचे पुलिस के दो जवानों ने किसी तरह उसको हटाया तब जा कर भीड़ हटी और लोगों ने राहत की सांस ली। गौरतलब हो कि शाम होते ही स्वागत गेट पर शराब के नशे में मारपीट आम हो गयी है। मकमोबेश यही हाल अधिकांश शराब दुकानों के आसपास खुले चीखना दुकानों पर है। नियम विरुद्ध देर रात तक खुल रही शराब दुकानें और चीखना दुकानों पर अगर अंकुश नही लगा तो कभी भी बड़ी घटना को पियक्कड़ अंजाम दे सकते हैं।