बड़े बकायादारो के विरूद्ध जारी करे कुर्की वारेंट -पवन कुमार सिंह
निगमायुक्त ने की राजस्व वसूली की समीक्षा

सिंगरौली/ नगर निगम आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह के द्वारा राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुये शासन के निर्देशानुसार राजस्व वशूली शत प्रतिशत करने के निर्देश दिये गये। उन्होने निर्देश दिया कि समस्त राजस्व उप निरीक्षक एवं वार्ड प्रभारी अपने वार्ड की इस वित्तीय वर्ष के कुल मांग एवं वसूली चालू एवं बकाया सहित पृथक-पृथक वार्डवार पंजी, जिसमें उस वार्ड के सम्पतिकर दाताओं, गैर सम्पतिकर दाताओं एवं जलकर दाताओं की संख्या पृथक-पृथक प्रविष्टि करे। साथ ही नये मकान, फ्लेट व भवन को चिन्हांकित कर उन्हे डिमांड में लेकर शतप्रतिशत डिमांड का संधारण करे इसके अनुरूप वसूली करे।
निगमायुक्त श्री सिंह के द्वारा निर्देश दिया कि राजस्व प्रभारी अपने अपने वार्डो में अभियान चलाकर राजस्व करो की वशूली करे। ऐसे बड़े बकायादार जिनके द्वारा अपने राजस्व करो को भुगतान नही किया गया है उनके विरूद्ध कुर्की वारेंट जारी करे। उन्होने निर्देश दिया कि ऐसे भवन स्वामी जिनके द्वारा बिना अनुमति के भवन निर्माण कराया जा रहा है। उनके विरूद्ध भी कार्यवाही करे। उन्होने ऐसे करदाता जिनके द्वारा सम्पत्ति कर, दुकानो का किराया, भू भाटक, जल कर सहित निगम के अन्य करो को जमा नही किया गया है उनसे अग्रह किया है कि निगम के बकाया करो को निर्धारित समय में जमा कर निगम द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यो में सहायोग प्रदान करे।