बीआरसीसी,बीएसी एवं सीएसी का क्षमतावर्धन प्रशिक्षण संपन्न

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। जनपद शिक्षा केन्द्र वैढ़न में बीते दिनों बीआरसीसी, बीएसी एवं सीएसी का एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं क्षमता वर्धन शिविर संपन्न हुआ। बीआरसीसी फूल चन्द्र सिंह पटेल के मार्गर्दर्शन में उक्त आयोजन कराया गया। प्रशिक्षण में दिव्यांग बच्चों की शारीरिक एवं मानसिक बाधा से ग्रसित विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का शिक्षा स्तर, उनकी चुनौतियां एवं शैक्षणिक संस्थानों में उनकी बेहतर शिक्षा के लिए शासन द्वारा किये गये प्रयास पर प्रकाश डाला गया।
प्रशिक्षण में विकासखण्डों से आये सभी वीआरसी, वीएसी तथा सीएसी को दिव्यांग अधिकार अधिनियम २०१६ में वर्णित २१ प्रकार की नि:शक्तताओं एवं दिव्यांग बच्चों के साथ कक्षा में व्यवहार के संबंध में चर्चा की गयी। ऐसे बच्चों हेतु संचालित गतिविधियों के साथ दिव्यांग बच्चों का चिन्हांकन, शैक्षणिक कार्य करने के तरीके एवं प्रशिक्षणार्थियों के दायित्व पर विस्तृत निर्दश दिये गये, जिसमें ऐसे बच्चों को शासन से मिलने वाली सुविधा तथा भत्ते, उपकरण, मेडिकल प्रमाण पत्र, उपकरणों के सदुपयोग एवं बच्चों के शिक्षा पर चुनौतियां व निराकरण पर प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में शामिल बीएसी, सीएसी एवं वीआरसीसी के द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण लिया गया। माजन विद्यालय में पदस्थ एक शिक्षक तथा एमआरसी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।