मध्य प्रदेश

धान उपार्जन के लिए स्लाट बुकिंग 23 नवम्बर से प्रारंभ

धान उपार्जन कि अवधि 28 नवम्बर से 16 जनवरी तक निर्धारित

 

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। जिला अपूर्ति अधिकारी श्री पी.सी चन्द्रवंशी ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में धान उपर्जन हेतु स्लाट बुकिंग कि प्रक्रिया 23 नवम्बर 2022 से प्रारंभ हो गई। पंजीकृत किसान भाई अपने पंचायत कार्यालय, उपर्जन केन्द्र स्थल, मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से स्लाट बुक कर उपार्जन केन्द्र अपना धान विक्रय कर सकते है। इसके आलावा सशुल्क 10 रूपये का भुगतान कर एमपी ऑन लाईन कियोस्क, सीएसके कियोस्क, लोक सेवा केन्द्र ,इंटरनेट कैफे के माध्यम से भी स्लाट बुकिंग की जा सकती है। उन्होने बताया कि बिक्रय हेतु कुल उपज कि स्लाट बुकिंग एक बार ही की जा सकती है जिसकी वैधता सात दिवस कि होगी किसान इस अवधि में अपने उपार्जन केन्द्र पर पहुचकर उपज का बिक्रय कर सकते है।

उन्होने बताया कि शासन द्वारा धान उपर्जन 2040 रूपये प्रति क्विटल के दर से 28 नवम्बर 2022 से 16 जनवरी 2023 तक निर्धारित कि गई है। इसी प्रकार मोटे आनज का उपर्जन 1 दिसम्बर 2022 से 31 दिसम्बर 2022 तक ज्वार 2970 प्रति क्विटल, तथा बाजरा 2350 प्रति क्विटल की दर किया जायेगा। उन्होने बताया कि जिन पंजीकृत किसानो के बैक खाते में एक रूपये ट्रांजेक्शन सफलता पूर्वक कर खाते को सत्यापित किया जा चुका है सिर्फ किसान स्लाट बुंक करने के पात्र होगे। स्लाट बुकिंग के समय बैक खाता प्रदर्शित होगा। जिस पर उपर्जन पश्चात राशि का आंतरण किया जायेगा। इसलिए किसान भाई बारीकी से खाते का सत्यापन करले। खाता सही होने पर ही स्लांट बुक करे।

जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिन पंजीकृत किसानो के बैक खाते सत्यापित नही हुये है उन्हे एसएमएस के माध्यम से सूचना भेजी गई है।ऐसे किसान भाई अपने बैंक में जाकर अपना खाते के साथ अधार लिंक कराये। उन्होने बताया कि किसान भाई उपज बिक्रय के समय पंजीयन रशीद,स्लाट बुकिंग कि पावती,आधार कार्ड, मोबाईल अपने पास रखे।असुविधा से बचने के फसल की सफाई करके ही बिक्रय केन्द्र पर लाये। उन्होने बताया कि उपार्जन केन्द्र प्रभारी और किसान के बायोमैट्रिक ओटीपी से ही खरीदी पावती जारी होगी। किसान अपनी खरीदी पावती प्राप्त होने के पश्चात सुरंक्षित रखे।अपने सामने उपज की तौल कराकर बोरो में भर्ती कराये।उपार्जन केन्द्र में फसल कि बिक्रय सुविधा नि:शुल्क है। किसी प्रकार की कठिनाई या असुविधा होने पर टोल फ्रि नम्बर 181 अथवा राज्य स्तरी कंट्रोल रूम नम्बर 075525511471 अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV