यात्री बस के कुचलने मोटर साइकल सवार तीन युवकों की मौत

जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित जोधपुर चौराहा तिलवारा रोड पर देर रात मोटर साइकल सवार तीन युवकों को बस ने कुचल दिया. हादसे में तीनों युवकों के शरीर पर गंभीर चोटें आने से मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने बस को जब्त कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर प्रकरण दर्ज कर लिया है.
पुलिस के अनुसार चरगवां के ग्राम बिजुरी निवासी अनिल, सुम्मी व नन्हेलाल ठाकुर मोटर साइकल से शहर किसी काम से गए थे. जहां से देर रात अपने घर जाने के लिए रवाना हुए. जब वे जोधपुर चौराहा से आगे बढ़ रहे थे. इस दौरान नागपुर से यात्रियों को लेकर आ रही बस के चालक ने तीनों को टक्कर मार दी. बस की टक्कर लगते ही तीनों युवक मोटर साइकल सहित सामने की ओर गिरे, जिन्हे कुचलते हुए बस निकल गई. हादसे में तीनों युवकों के शरीर पर गंभीर चोटें आने से मौके पर ही मौत हो गई. हादसे को देख राह चलते वाहन सवार रुक गए, देखा तो तीनों युवक खून से लथपथ हालत में मृत पड़े है. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. जिन्होने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है. वहीं बस को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया. हादसे की खबर मिलते ही बरगी विधायक संजय यादव मेडिकल अस्पताल पहुंच गए. जिन्होने मृतक के परिजनों से चर्चा कर हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है. हादसे को लेकर क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि जहां पर दुर्घटना हुई है, वह ब्लैक स्पॉट बन चुका है. इसके बाद भी पुलिस प्रशासन व एनएचआई द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. जिसके चलते आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही है.
Source