मध्य प्रदेश

सिंगरौलिया हवाई पट्टी का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण

जिला प्रशासन ने 80 सीटर एटीआर 72 को उतारने का भेजा प्रस्ताव

 

 

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। दशकों से लम्बित सिंगरौली जिले की बहुप्रतिक्षित हवाई पट्टी की मांग अब पूर्ण होने वाली है। हवाई पट्टी का काम लगभग पूरा हो चुका है। सिंगरौलिया में 2000 मीटर रनवे, 165 मीटर आइसोलेशन वे, 165 मीटर एप्रन, प्रशासनिक भवन और बाउंड्री वॉल के अलावा हवाई पट्टी तक पहुंच मार्ग का निर्माण किया गया है। अभी बाउंड्री वॉल के एक हिस्से के अलावा प्रवेश द्वार पर काम चल रहा है।

बताया जाता है कि सिंगरौलिया हवाई पट्टी जल्द ही भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अधिकार क्षेत्र में आएगी और यात्रियों की सुविधा के लिए इसे विकसित किया जाएगा। सरकारी स्तर से इसको लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकार क्षेत्र में आने वाला सिंगरौलिया हवाई पट्टी क्षेत्र का सातवां जिला होगा।अधिकारियों के अनुसार क्षेत्र के ग्वालियर, भोपाल, रीवा, जबलपुर और इंदौर सहित कुल छह जिलों के हवाई अड्डे और हवाई पट्टी प्राधिकरण के अधिकार क्षेत्र में हैं। जिला प्रशासन की ओर से भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार 80 सीटर एटीआर 72 को यहां हवाई पट्टी पर उतारा जा सकता है। इस संबंध में शासन स्तर से कवायद शुरू कर दी गई है। ज्ञात हो कि हवाई पट्टी तैयार करने के लिए 35 करोड़ के बजट को मंजूरी दी गई है।

एनसीएल और एपीएमडीसी सहित अन्य कंपनियों के सीएसआर मद से बजट प्राप्त कर हवाई पट्टी तैयार की गई है। इसका उद्घाटन दो साल पहले मुख्यमंत्री ने किया था। इसी आधार पर कंपनियों को तैयार हवाई पट्टी में निजी प्रयोगों की अनुमति भी दी जाएगी।

हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने की है। पूर्व में मुख्यमंत्री ने जिले में हवाईअड्डा बनाने की घोषणा की थी, लेकिन किन्हीं कारणों से प्रस्ताव हवाई पट्टी तक ही सीमित रह गया। जिले में कई राष्ट्रीय कंपनियां काम कर रही हैं। इसलिए यहां एयरपोर्ट की जरूरत महसूस की जा रही है। शासन स्तर पर एक बार फिर प्रयास किया गया है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV