भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी घोषित

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डा. अखिलेश खण्डेलवाल की अनुमति तथा भाजपा जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता जी के अनुमोदन पश्चात प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुनील सिंह गहरवार ने अपनी कार्यकारिणी घोषित कर दी है।
भाजपा के जिला सह मीडिया प्रभारी नीरज सिंह परिहार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार घोषित कार्यकारिणी में वरिष्ठ कार्यकर्ता रमेश श्रीवास्तव जी को जिले का सह संयोजक बनाया गया है तथा पुष्पराज गुप्ता को जिला कार्यालय प्रभारी एवं अवधेश वर्मा को सह कार्यालय प्रभारी नियुक्त किया गया है, आशीष श्रीवास्तव प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी एवं दीपक चंद्रवंशी सह मीडिया प्रभारी होंगे। जिला कार्यसमिति मे क्रमश: श्रीमती कौशल्या चौरसिया, तुलसी साकेत, मीना देवी केवट, शिव कुमार यादव, राम सेवक विश्वकर्मा तथा सत्य प्रकाश सिंह को नामित किया गया है। जिला कार्यकारिणी के अतिरिक्त मंडलों के संयोजकों की भी नियुक्ति की गई है जिसके अनुसार श्रीमती रंजू भारती को सिंगरौली, राम नाथ को जयन्त, मनोज जायसवाल को विंध्यनगर, अभिमन्यु पाल को बैढ़न, मोहर सिंह गुर्जर को बरगवां तथा कुंवर सिंह को सरई मंडल का संयोजक बनाया गया है।