मध्य प्रदेश

आईटीसी मिशन सुनहरा कल द्वारा ग्राम बसौड़ा में क्लस्टर स्तरीय कृषक संगोष्ठी का आयोजन

 

काल चिंतन संवाददाता
बड़गड़,सिंगरौली।  नीति आयोग के आकांक्षी जिला सिंगरौली में कृषि विकास कार्यक्रम हेतु ग्राम बसौड़ा में आईटीसी मिशन सुनहरा कल एवं सीपा संस्था द्वारा बैढ़न विकासखंड में क्लस्टर स्तरीय कृषक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 8 गांव के 140 किसानों ने भाग लिया ।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम कृषि विज्ञान केंद्र सिंगरौली के वैज्ञानिक महोदय डॉ. अखिलेश चौबे द्वारा प्राकृतिक खेती एवं जैविक खेती में उपयोग होने वाले जैविक रसायनों के बारे में विस्तार से बताया गया, साथ ही जीरो बजट प्राकृतिक खेती के चार स्तंभ बीजामृत,जीवामृत, मल्चिंग एवं वापसा के विषय में विस्तार से बताया गया, गेहूं चना एवं सरसों की फसलों में लगने वाले रोग व्याधि से बचने के लिए बीज उपचार प्राकृतिक तरीके से करने पर जोर दिया गया।

वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी(बैढ़न) श्री मोहन सिंह मरावी सर द्वारा उद्यानिकी विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं से किसानों को अवगत कराया गया एवं एक जिला एक उत्पाद टमाटर पर चर्चा की, सब्जी विस्तार, मसाला विस्तार, पुष्प विस्तार, फल विस्तार आदि विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी किसानों को दी गई, किसानों को विभाग से जोड़कर विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने हेतु कहा गया।

पशुपालन विभाग से पशु चिकित्सा अधिकारी (राजमिलान) डॉ. आर. बी. वैश्य सर द्वारा विभागीय योजना, पशु केसीसी, पशु टीकाकरण एवं कृत्रिम गर्भाधान के बारे किसानों को बताया गया। कृषि विभाग से ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी वाल्मिक प्रजापति सर द्वारा कृषि विभाग में संचालित योजनाओं से किसानों को अवगत कराया गया वैज्ञानिक खेती पर जोर देने का आग्रह किया गया। श्री राकेश कुमार शुक्ला मत्स्य निरीक्षक मत्स्य उद्योग सिंगरौली द्वारा किसानों को मत्स्य पालन में संचालित योजनाओं से किसानों को अवगत कराया गया।

शासन थाना चौकी के प्रधान आरक्षक आर्यन मीणा सर द्वारा किसानों के द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों की प्रशंसा करते हुए खेती को लाभ का धंधा बनाने हेतु जैविक खेती करने हेतु कहा गया। कार्यक्रम मे सरपंच महोदया सुभाऊ देवी प्रजापति, आईटीसी मिशन सुनहरा कल के कृषि विशेषज्ञ श्री मनीष कुमार मौर्य एवं विकास भनारे, वीआरपी लल्लू प्रसाद शाह, रामअवतार शाह,रामप्रताप शाहवाल, हिरामनी शाह उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में क्लस्टर अंतर्गत उन्नत अभ्यास पुरस्कार से 16 किसानों को सम्मानित किया गया।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV