मध्य प्रदेश

आम आदमी पार्टी ने मनाया संविधान दिवस एवं पार्टी का स्थापना दिवस

अगले 3 माह तक चलेगा जिले के एक एक बूथ पर सदस्यता अभियान

 

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली।  आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश सोनी के नेतृत्व में जिला कार्यालय बैढ़न में संविधान दिवस एवं आम आदमी पार्टी की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में केक काटकर,भारत माता एवं संविधान के निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी को माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर मनाया गया,आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सिंगरौली महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल जी ने सभी पदाधिकारियों को संविधान दिवस एवं पार्टी के स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आप सभी के मेहनत से आज सिंगरौली में आम आदमी पार्टी इस मुकाम पर पहुँची है आप सभी के मेहनत से ही मैं सिंगरौली की महापौर बनी हुं आप सभी अपने अपने क्षेत्र के जनता की समस्याओं को हम तक पहुंचाएं हम जनता की समस्याओं को निराकरण के लिए तत्पर तैयार हैं और जितना अधिक से अधिक हो सकेगा मैं जनता की समस्याओं का समाधान करूंगी बस इसी तरह से आप सभी का समर्थन मिलता रहे,जनता की समस्याओं का समाधान करना ही मेरे लिए सर्वोपरि है।

जिला अध्यक्ष राजेश सोनी ने सभी पदाधिकारियों को संविधान दिवस एवं पार्टी के स्थापना दिवस पर संबोधित करते हुए कहा कि माननीय अरविंद केजरीवाल जी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के सपनों को पूरा करने के लिए आम आदमी पार्टी का गठन किया गया था,आज आम आदमी पार्टी का 10 साल बेमिसाल रहा, पार्टी का मुख्य उद्देश्य था कि एक एक व्यक्ति तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचे देश के प्रत्येक नागरिक को शिक्षा स्वास्थ्य बिजली पानी रोजगार मिले हम सभी को माननीय अरविंद केजरीवाल जी के पद चिन्हों पर चलने की आवश्यकता है आगे जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने कहा कि सिंगरौली जिले में आज से ही अगले 3 महीने तक प्रत्येक बूथ पर सदस्यता कार्यक्रम चलाया जाएगा सभी पदाधिकारी अपने-अपने बूथों पर सदस्यता अभियान चालू करें ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी से ही तीनों विधायक विधानसभा तक पहुंचे।

आज के कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सिंगरौली महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल जी जिला संगठन मंत्री कुंबेश्वर जयसवाल महिला जिलाध्यक्ष अनीता बैस जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमारी शाह जिला कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर विश्वकर्मा महिला जिला उपाध्यक्ष किरण वर्मा महिला विधानसभा अध्यक्ष ज्योति वर्मा इंद्रजीत कौर अशोक चौबे,चितरंगी विस अध्यक्ष अखण्ड सिंह,यूथ अध्यक्ष अक्षय शाह ,पुष्पेंद्र बैस,राजीव विश्वकर्मा, शेरबहादुर कुशवाह, अनिता पनिका रतिभान साकेत, शिवा शाह,संजय शाह,संदीप चंदेल,मोहित सिंह,अशोक मिश्रा,सुनील कुशवाहा, राज सिंह अर्जून शाह,फंटू शाह,एवं अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV