भारत विकास परिषद द्वारा विद्यालयों में आयोजित की गयी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। आज भारत विकास परिषद इकाई बैढ़न सिंगरौली द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का कई विद्यालयों में आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता भारत को जानने के लिए थी। संपूर्ण भारत देश के साथ ही सिंगरौली जिले में भी 10 विद्यालय इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में लगभग 1000 छात्र छात्राओं ने बढ चढ़कर भाग लिया। छात्र छात्राओं ने इस प्रकार की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के आयोजन कराए जाने को लेकर काफी सराहना की है। आगे भी इसे वेहतर रुप में किये जाने की आवश्यकता छात्रों ने जोर दिया ताकि छात्र छात्रों को उभरने का मौका मिल सके । सफल आयोजन के लिए छात्रों ने विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया।
आज हुए आयोजन में जो भी विद्यार्थी पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रहेगें उन्हे भारत विकास परिषद संस्था के द्वारा मेडल सील्ड और प्रमाण पत्र से नवाजा जाएगा। आज हुई परीक्षा में कनिस्ट वर्ग और वरिस्ट वर्ग प्रतियोगित दो भागों में आयोजित कि गई थी जिनका चयन किया जाएगा साथ ही चयनीय हुए छात्रों को प्रांतिय स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी उसमें वे शामिल हो सकेगे।
विद्यालय परिवार चाहे शासकीय विद्यालय हो चाहे प्राइवेट सभी विघालय के शिक्षक शिक्षिकाओं को भारत विकाश परिषद इकाई वैढ़न के द्वारा सादर आभार प्रेषित किया गया।
इस दौरान भारत विकाश परिषद अध्यक्ष डा. ओ पी राय, कोषाध्यक्ष रावेन्द्र विक्रम सिंह, एन वी सिंह डा सुशील सिंह चंदेल, मृत्युजय सिंह सुरेन्द्र गुप्ता अमित राज, राजेन्द्र गोयल, राजीव लोचन श्रीवास्तव राकेश गोयल, रामलगन विश्वकर्मा, साधु शरण, अजय त्रिपाठी,राजेन्द्र वर्मा, बृजेश शुक्ला, अनुराग भरतीया इत्यादि लोग रहे शामिल। आज लगभग दस विधालयों के छात्र छात्राओ ने प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें काइट्स राईस पब्लिक स्कूल बैढन, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विलोंजी, ओर सरस्वती विन्ध्यनगर, शासकिय उत्कृष्ट विद्यालय बैढ़न, शासकीय कन्या विधालय बैढ़न, डी पी एस विन्ध्यनगर डी पी एस निगाही, अमृत विद्यापीठ नवजीवन विहार, वी एड कालेज विन्ध्यनगर, डी ए व्ही निगाही डी.ए व्ही दुधिचुआ इत्यादि विधालयो ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। भारत विकास परिषद द्वारा सभी विद्यालय परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।